Site icon स्पोर्ट्स जागरण

सचिन तेंदुलकर ने की भविष्यवाणी, कहा- भारत के अलावा ये 3 टीमें पहुंचेंगी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बिगुल बज चुका है। पहले चरण के मुकाबले 21 अक्टूबर से खत्म होंगे और इसके बाद सुपर 12 में बड़ी टीमें एक दूसरे के विरुद्ध ख़िताब की लड़ाई लड़ेंगी।

भारतीय टीम को इस बार विजेता बनने की प्रबल टीमों में से एक माना जा रहा है।

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलते हुए करेगी।

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मैच से पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि टीम इंडिया अपने पहले मैच में पाकिस्तान को मात देगा।

इसी के साथ तेंदुलकर ने उन 4 टीमों के भी के नाम बताएं हैं जो मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगी।

भारत को सचिन ने बताया वर्ल्ड कप की पसंदीदा टीम

49 वर्षीय तेंदुलकर ने द टेलीग्राफ को दिए अपने इंटरव्यू में कहा,

मैं स्पष्ट रूप से चाहता हूं कि भारत चैंपियन बने, लेकिन मेरे लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप-4 टीम भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं. दक्षिण अफ्रीका की तरह न्यूजीलैंड भी अच्छा कर सकता है।

भारत के पास बहुत अच्छा मौका है। यह टीम अच्छी तरह से संतुलित है और हमारे पास बाहर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने का संयोजन है। वास्तव में, मैं टीम को लेकर काफी आशान्वित हूं।’

पहले वार्म-अप मुकाबले में भारत का रहा शानदार प्रदर्शन

17 अक्टूबर को खेले गए अपने पहले वार्म-मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रनों से मात देते हुए जीत दर्ज की थी।

मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 186 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में केवल 4 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये।

भारत के लिए केएल राहुल ने 57 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने 54 गेंदों पर 76 रन बनाए। हालाँकि उनकी ये पारी टीम को हार से बचा नहीं पाई।