Site icon स्पोर्ट्स जागरण

युवराज सिंह ने समझाया आखिर क्यों भारत को 2019 के वर्ल्ड कप में हार मिली

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2019 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। बारिश से प्रभावित इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच 9-10 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया था।

इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 18 रनों से मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 239 रन का स्कोर खड़ा किया था।

टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रॉस टेलर ने बनाये। उन्होंने 90 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन की पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.3 ओवरों में 221 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी।

भारत की तरफ से सबस ज्यादा रन रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकले। उन्होंने 59 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली थी। अब इस हार को लेकर सिक्सर किंग युवराज ने कहा है कि भारत प्रॉपर स्ट्रेटेजी नहीं बना पायी थी।

स्पोर्ट्स18 के शो ‘होम ऑफ हीरो’ मेंसंजय मांजरेकर से बात करते हुए युवराज सिंह ने भारत को 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार को लेकर कहा, “जब हमने वर्ल्ड कप (2011) अपने नाम किया था तो हम सभी बल्लेबाजी क्रम निश्चित था।

मुझे 2019 वर्ल्ड कप में लगा कि उन्होंने इसकी अच्छी से प्लानिंग नहीं की थी। उन्होंने विजय शंकर को सिर्फ 5-7 वनडे मैचों के साथ 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दे दिया था फिर उनकी जगह ऋषभ पंत को खिलाया गया।

वहीं जब हम 2003 का वर्ल्ड कप खेल रहे थे तब मोहम्मद कैफ, दिनेश मोंगिया और मैंने पहले ही 50-50 वनडे मैच खेल रखे थे।”

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में यही गलती फिर दोहराई- युवराज सिंह

2021 का टी20 वर्ल्ड कप संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुई और पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी।

यह पिछले 8 आईसीसी इवेंट में पहली बार देखने को मिला था जब भारत को पहले ही राउंड से बाहर होना पड़ गया था।

इस पर युवराज ने कहा, “कि इस वर्ल्ड कप में भी हमने 2019 वाली गलती दोहराई। वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट के लिए हर खिलाड़ी की जगह तय होनी चाहिए।”

युवराज के अनुसार फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हमारे बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में बढ़िया बल्लेबाजी का नजारा पेश करते है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए।

वहीं युवराज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 304 वनडे मैच खेले है और 36.55 की औसत के साथ 8701 रन बनाये है।

इस दौरान वो 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.10 के इकॉनमी रेट से 111 विकेट चटकाए है।

इसके अलावा युवराज ने भारत को 58 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 136.38 के स्ट्राइक रेट से 1177 रन अपने खाते में जोड़े है। युवी ने इस दौरान 8 अर्धशतक लगाए है। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.06 के इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए है।

वहीं इस खब्बू बल्लेबाज ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच भी खेले है और 33.92 की औसत के साथ 1900 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9 विकेट लिए है।

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है और अब वहां टीम कैसा प्रदर्शन करेगी ये देखना दिलचस्प रहेगा।