भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ने भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। युवी ने 10 जून 2019 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
हालांकि उसके बाद से वो अपने बयानों को लेकर सुर्खिया बटोरते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कम हो रही लोकप्रियता को लेकर कहा कि 5 लाख के लिए कोई भी 5 दिन नहीं खेलेगा।
स्पोर्ट्स 18 के होम ऑफ हीरोज में बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने बताया, “टी20 और टी10 क्रिकेट का भविष्य है और टेस्ट क्रिकेट मर रहा है। टी20 क्रिकेट को लोग देखना अब ज्यादा पसंद करते हैं।
आज खिलाड़ी टी20 क्रिकेट खेलना ज्यादा चाहते हैं। कोई पांच लाख के लिए पांच दिन क्रिकेट क्यों खेलेगा। आज टी20 क्रिकेट खेलकर खिलाड़ी 50 लाख कमा रहे हैं? जो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह नहीं बना पाए है वो भी 7-10 करोड़ रुपये कमा रहे है।”
उन्होंने आगे कहा, “आप एक टी20 मैच देखते हैं और फिर 50 ओवर का वनडे मैच देखते हैं। लेकिन ये अब एक टेस्ट मैच की तरह लगने लगा है।
20 ओवर के बाद, बल्लेबाज़ सोचते हैं कि बल्लेबाजी के लिए अभी 30 ओवर बचे हुए है ऐसे में निश्चित तौर पर टी20 क्रिकेट सबसे आगे निकल रहा है।”
वहीं मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा है कि उन्हें उन्हें क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मेट सबसे ज्यादा पसंद है और अगर यह नहीं रहा तो वह क्रिकेट देखना बंद कर देंगे।
डिविलियर्स ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट मेरा नंबर 1 फॉर्मेट प्रारूप है। मुझे लगता है कि ज्यादातर खिलाड़ी ऐसा ही महसूस करते हैं। आपकी टीम के साथ पांच दिनों तक मैदान पर खेलने से ज्यादा फायदेमंद कुछ नहीं है।
यह अल्टीमेट चैलेंज है। मुझे नहीं पता कि कोई यह क्यों कहेगा कि वे सबसे मुश्किल फॉर्मेट में उस चैलेंज को नहीं चाहते हैं। अगर टेस्ट क्रिकेट नहीं रहा तो मैं क्रिकेट देखना बंद कर दूंगा।”
डिविलियर्स के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 114 मैच खेले है और 50.66 के बेहतरीन औसत की मदद से 8765 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक, 2 दोहरे शतक और 22 अर्धशतक निकले है।
इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 228 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 53.5 के बेहतरीन औसत के साथ 9577 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 135.17 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1672 रन बनाये है टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 10 अर्धशतक दर्ज है।
वो आईपीएल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। वहीं उन्होंने 19 नवंबर 2021 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। वहीं मई 2018 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 184 मैच खेले है और 151.69 के शानदार इकॉनमी रेट के साथ 5162 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए है।
वहीं इस सीजन में उनकी पूर्व टीम आरसीबी की बात करें तो उन्होंने अभी तक 11 मैच खेले है जिनमें से टीम को 6 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम अब अपना अगला मैच 8 मई को दोपहर 3:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।