इंग्लैंड के सीनियर ऑलराउंडर मोईन अली ने वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता में होने वाली कमी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनका कहना है कि यह एक लंबे और उबाऊ प्रारूप से ज्यादा कुछ नहीं है जिसका फिलहाल कोई महत्व नहीं है।
कई क्रिकेटरों का कहना है कि वनडे का कोई भविष्य नहीं है। यह बात तबसे ज्यादा होने लगी है जबसे इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पिछले महीने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है।
फिलहाल वनडे को कोई महत्व नहीं दिया गया है: मोईन अली
मोईन अली ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, “फिलहाल यह मेरी राय में टिकाऊ नहीं है। कुछ तो करना ही होगा क्योंकि मुझे डर है कि कुछ सालों में वनडे प्रारूप खत्म हो जाएगा क्योंकि यह लगभग लंबा और उबाऊ जैसा लगता हैं।
यह लगभग वैसा ही है जैसे आपके पास टी20 जो बढ़िया हैं, आपके पास टेस्ट क्रिकेट भी है जो अच्छा है और फिर बीच में वनडे क्रिकेट को महत्व नहीं मिलता।”
मोईन अली ने कहा, “तीनों प्रारूपों में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना सबसे अच्छा विकल्प है। हालांकि इस समय इतने सारे टूर्नामेंट खेले जा रहे है और अब पहले से ज्यादा खिलाड़ी एक प्रारूप से संन्यास ले रहे है।”
पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से मोईन अली ने ले लिया था संन्यास
मोईन वर्तमान में केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट में इंग्लैंड टीम का हिस्सा है। उन्होंने पिछले साल सितंबर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इंग्लैंड का यह स्टार ऑलराउंडर इस समय द हंड्रेड 2022 में बर्मिंघम फीनिक्स की कप्तानी कर रहे हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 64 मैच खेले है और 28.29 की औसत के साथ 2914 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 36.66 के औसत की मदद से 195 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 5 बार और 10 विकेट हॉल एक बार लिया है।
सीमित ओवरों की क्रिकेट में बना चुके हैं 2000 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट
मोईन के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 121 मैच खेले है और 25.29 के औसत की मदद से 2023 रन अपने खाते में जोड़े है। वनडे में उनके नाम 3 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 49.94 के औसत और 5.27 के अच्छे इकॉनमी रेट की मदद से 94 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की हैं।
इसके अलावा मोईन अली ने इंग्लैंड को 55 टी20 इंटरनेशनल में रिप्रेजेंट करते हुए 144.61 के स्ट्राइक रेट और 19.77 के इकॉनमी रेट की मदद से 791 रन अपने नाम कर चुके हैं।
टी20 इंटरनेशनल में वो 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं अली ने गेंदबाजी करते हुए 8.24 के इकॉनमी रेट और 25.18 के औसत की मदद से 39 विकेट लेने में सफल रहे है।