क्रिकेट में अभी तक पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी जैसा फिनिशर नहीं मिला है। भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए हार्दिक का नाम सबसे ऊपर चल रहा था लेकिन वो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है।
अब इस चीज को लेकर राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने कहा कि वह भविष्य में भारत के बेस्ट फिनिशर बन सकते हैं।
उन्होंने कहा, “मैं अपनी बहुत ज्यादा तारीफ नहीं करना चाहता हूँ लेकिन मुझे लगता है कि मैं न केवल राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्कि आने वाले सालों में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशर की भूमिका निभा सकता हूं।
मेरे पास स्किल्स है, मेरे पास न केवल बल्लेबाजी बल्कि फील्डिंग और गेंदबाजी का भी हुनर है। हां, मुझे अभी काफी काम करना है और अपने प्रदर्शन में कंसिस्टेंसी बनाये रखनी है।
मुझे कई एरियाज में बहुत काम करना है, लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं इसे राजस्थान रॉयल्स टीम और देश के लिए भी करके दिखा सकता हूँ।”
कप्तानी के मामले में एमएस धोनी जैसा बनना चाहता हूँ- रियान पराग
रियान पराग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले दो एडिशन में अपने राज्य असम की कप्तानी कर चुके हैं। कप्तान करने कोलेकर उनका कहना है कि वह धोनी की तरह एक ‘कूल’ कप्तान हो सकते हैं। उन्होंने कहा,
“यह बहुत खास था। मैंने पिछले साल और इस साल भी मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम टीम की कप्तानी की थी।
मैं हमेशा खुद को एक कप्तान के रूप में सोचता हूं, तब भी जब मैं टीम की कप्तानी नहीं कर रहा होता हूं और मैं हमेशा अपने खेल के बारे में ऐसा ही सोचता रहता हूं।
इसलिए अपने राज्य की टीम का कप्तान होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। मैं एमएस की तरह नहीं कहना चाहता, लेकिन मैं एमएस को थोड़ा कॉपी करने की कोशिश करता हूं।”
रियान पराग के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 34 मैच खेले है और 120.13 के स्ट्राइक रेट की मदद से 364 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।
वहीं आईपीएल में उन्हें 17 मैचों में ही गेंदबाजी करने का मौका मिल पाया है। इस दौरान उन्होंने 10.18 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से मात्र 3 विकेट ही लिए है।
वहीं पराग के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 16 मैच खेले है और 35.25 की औसत के साथ 952 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 7 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 36.80 की औसत के साथ 21 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की है।
इसके अलावा इस ऑलराउंडर ने 29 लिस्ट ए मैच भी खेले है और 29.07 के औसत के साथ 756 रन अपने नाम किये है। इस दौरान पराग ने 6 अर्धशतक लगाए है।
इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 32.23 की औसत के साथ 26 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उन्होंने 4.81 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है।