Site icon स्पोर्ट्स जागरण

इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है जो रुट

इंग्लैंड टीम ने पिछले साल के बचे हुए 5वें टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट हरा दिया थी। इसी के साथ इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार और बढ़ गया। यह सीरीज 2-2 से ड्रा रही थी।

भारत ने आखिरी बार 2007 इंग्लैंड में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 1-0 से सीरीज जीती थी। एजबेस्टन में खेले गए 5वें टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य दिया था।

इंग्लैंड ने जो रुट के 142* और जॉनी बेयरस्टो के 114* रन की पारी की मदद से 3 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया था ये इंग्लैंड द्वारा टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य था। बेयरस्टो ने पहली पारी में 106 रन की पारी खेली थी।

वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को लगता है कि रूट टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के रनों के आंकड़े को पार कर सकते हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भारत के खिलाफ पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 737 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

रूट पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं और इस दौरान उन्होंने जमकर रन बनाये है।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना ​​है कि जो रुट सचिन के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने का कारनामा करके दिखा सकते हैं।

जाफर ने कहा कि हालांकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपना करियर जल्दी खत्म कर लेते हैं, लेकिन रूट अगले 5-6 साल तक मौजूदा स्तर पर खेलकर इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं।

जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कहा, “अगर वह इतना लंबा खेलते है तो वह ऐसा कर सकते है। वह केवल 31 वर्ष के हैं। हम सभी जानते हैं कि इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का करियर लंबा नहीं होता है।

हालांकि अगर वह 5-6 साल और खेलते है, तो मुझे लगता है कि वह रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम है।”

जो रूट ने टेस्ट में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पछाड़ा

बर्मिंघम टेस्ट में जीत के बाद रुट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने हाशिम अमला और माइकल क्लार्क के टेस्ट में 28 शतकों की बराबरी कर ली।

जो रूट ने टेस्ट में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया। विराट और स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 दर्ज है।

रुट के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 121 मैच खेले है और 50.76 के शानदार औसत के साथ 10458 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। टेस्ट में उनके नाम 28 शतक, 5 दोहरे शतक और 54 अर्धशतक दर्ज है।

इसके अलावा रुट के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड को 152 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 51.34 की शानदार औसत की मदद से 6109 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 35 अर्धशतक देखने को मिले है।

दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 126.31 के स्ट्राइक रेट की मदद से 893 रन बनाये है। इस दौरान रुट ने 5 अर्धशतक लगाए है।

जो रुट को 12 जुलाई से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम

जोस बटलर, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली।