Site icon स्पोर्ट्स जागरण

CSK vs MI मैच 30, IPL 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच प्रीव्यू, प्लेइंग XI , Dream 11 टीम, दोनों टीमों की तुलना, कब और कहां खेला जाएगा मैच, पिच रिपोर्ट

CSK vs MI : आईपीएल 2021 एक बार फिर वापसी को तैयार है और इस बार टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितम्बर से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से हो रही है।

CSK vs MI मैच इस सीजन का 30वां मैच होगा और दूसरे चरण का पहला। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कल शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा।

पहले चरण में जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुयी तो किरोन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

यह भी पढ़ें : IPL 2021: आईपीएल की 5 टीमें जो अब इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं हैं

Head to Head : CSK vs MI

आईपीएल में CSK और MI के बीच 31 मुकाबले हुए हैं। इस दौरान 12 मैच CSK ने तथा 19 मुकाबले MI ने जीते हैं।

टीम न्यूज़

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

आईपीएल 2021 के पहले चरण में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक उच्चस्तरीय टीम की तरह खेल दिखाया और पिछले सीजन की निराशा को पीछे छोड़ते हुए इस सीजन 7 में से 5 मैच जीतकर खुद को एक अच्छी स्थिति में रखा हुआ है।

हालांकि यूएई में टीम को अपने पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को भुलाते हुए अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन करना होगा।

हालांकि पहले चरण में टीम के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले फाफ डू प्लेसिस की चोट जरूर एक चिंता का विषय होगी। इसके अलावा ऑलराउंडर सैम करन भी पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में चेन्नई के सामने अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर खेलने की चुनौती हो सकती है।

मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई इंडियंस ने अपना पांचवां आईपीएल का ख़िताब यूएई की सरजमीं पर ही जीता था और टीम के खिलाड़ियों को यहां की परिस्थितियों काफी रास आती है।

हालांकि मुंबई को इस बार शुरू से ही बेहतरीन खेल दिखाना होगा कि क्योंकि टीम को हर बार शुरू में धीमी शुरुआत की आदत है।

टीम के लिए अच्छी खबर यह कि प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव तथा किरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

गेंदबाजी में टीम के बार फिर जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी पर निर्भर रहेगी। इसके अलावा स्पिनर के रूप में राहुल चाहर का साथ देते हुए क्रुणाल पांड्या नजर आएंगे।

CSK vs MI मैच डिटेल्स

स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

दिनांक और समय: 19 सितम्बर को शाम 7:30 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार

CSK vs MI की संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी/रॉबिन उथप्पा , अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (c/wk), मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड/लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर

मुंबई इंडियंस (MI)

क्विंटन डी कॉक (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

IPL Dream 11 CSK vs MI फैंटसी टीम