भारतीय क्रिकेट टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए करेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले भारत को टी20 वर्ल्ड कप में दो अभ्यास मैच खेलने है।
17 अक्टूबर को टीम इंडिया अपने पहले अभ्यास मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी।
ऑस्ट्रेलिया में पहुंचने के बाद भारत दो अभ्यास मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुकी है, जिसमें एक में भारत को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस अभ्यास मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों पर काफी दबाव होगा। हाल में खेले गए मैचों भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में जमकर रन लुटाये हैं।
हालाँकि भारतीय स्पिन गेंदबाज फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आर. अश्विन और युजवेंद्र चहल ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट भी चटकाए थे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
वहीं मोहम्मद शमी भी लम्बे समय बाद भारत की टी20 टीम में खेलते नजर आएंगे।
इन अभ्यास मैचों के जरिये भारतीय टीम आखिरी बार अपनी कमियों को जानकार उनको दूर करने का प्रयास करेगी। केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक और कार्तिक सभी शानदार लय में हैं।
ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया से भारी लग रहा है। हाल में ऑस्ट्रेलिया को भारत और इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गई टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।