Site icon स्पोर्ट्स जागरण

भारत बनाम पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2022 मैच की भविष्यवाणी, जानिए कौन जीतेगा मैच और ड्रीम 11

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 ग्रुप 2 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी।

भारतीय टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली 10 विकेट की करारी हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। वो जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगे।

वहीं पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो वो इस समय फॉर्म में दिखाई दे रहे है क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड में टी20 इंटरनेशनल ट्राई-सीरीज को अपने नाम किया था।

हेड टू हेड: IND vs PAK

भारत और पाकिस्तान का अभी तक टी20 इंटरनेशनल में आमना-सामना 11 बार हुआ है। इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि उन्होंने 8 में जीत मिली है। वहीं पाकिस्तान सिर्फ 3 मैच ही जीत पाया है।

टीम न्यूज: IND vs PAK

भारत (IND)

भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। राहुल इस समय बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे है।

विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में पहला शतक लगाया था।

टीम चाहेगी की विराट पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बड़ी पारी खेली। इस साल 800 से ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव बेहतरीन लय में है और वो अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

वहीं हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक भी बल्लेबाजी में टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल पर होगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान (PAK)

पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पर ज्यादा निर्भर है। ये दोनों ही बल्लेबाज पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। वह भारत के खिलाफ एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे।

टीम को अगर मैच जीतना है तो मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। पाकिस्तान का टॉप आर्डर जितना मजबूत है उतना ही कमजोर मिडिल आर्डर है।

वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो शाहीन अफरीदी की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। उन्होंने पिछले साल के वर्ल्ड कप में भारत के टॉप आर्डर को जल्दी आउट कर दिया था।

अफरीदी से एक बार फिर ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं हारिस रउफ भी बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे है। वो भी भारत को शुरूआती झटके दे सकते हैं।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर।

IND vs PAK मैच डिटेल्स

स्थान: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
दिनांक और समय: 23 अक्टूबर दोपहर 1:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट: IND vs PAK

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर 150-160 के आसपास का स्कोर अच्छा रहेगा। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां खेले गए 18 में से 10 मैच में जीत का स्वाद चखा है।