Site icon स्पोर्ट्स जागरण

पिछले 5 सालों में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले Top 5 गेंदबाज़

पिछले 5 सालों में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ : क्रिकेट सिर्फ बल्लेबाजों का खेल नहीं है। कई मौकों पर गेंदबाजों को भी टीम की जीत का श्रेय दिया जाता है। किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण का पैनापन उसके गेंदबाजों की कामयाबी का पता उनके विकेट लेने की क्षमता से आंका जाता है।

हाल ही संपन्न हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी बल्लेबाजों से अधिक गेंदबाजों में प्रभावित किया न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन में शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला।

मुथैया मुरलीधरन शेन वार्न और अनिल कुंबले अब तक टेस्ट क्रिकेट के सफलतम गेंदबाज हैं और आज के दौर का हर गेंदबाज उनके नक्शेकदम पर ही चलने की कोशिश करता है। इन गेंदबाजो के बनाये रिकॉर्ड के आधे तक भी पहुंच पाना हर युवा गेंदबाज का सपना होता है।

आइये जानते हैं कि पिछले पांच सालों में कौन से ऐसे 5 गेंदबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लिए हैं।

नोट: ये आंकड़े 30 जुलाई 2016 से 30 जुलाई 2021 तक हैं।

5. जेम्स एंडरसन

39 वर्षीय एंडरसन निसंदेह इस सदी के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक है। इंग्लैंड की हरी पिच पर उनकी स्विंग बड़े से बड़े बल्लेबाज को परेशानी में डाल देती है। एंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी पिछले 5 सालों से सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजी जोड़ी रही है। जिमी पिछले 5 सालों में सर्वाधिक विकेट के मामले में 5वें स्थान पर हैं।

वर्ष 2003 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध पदर्पण करने वाले एंडरसन ने पिछले 5 साल में कुल 45 मैचों में 22.16 की औसत से 159 विकेट अपने नाम किये हैं। पिछले पांच सालों मे एंडरसन ने 9 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। वहीं इन 5 वर्षों में एक मैच में 9/143 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

4. स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। ब्रॉड ने वर्ष 2007 में श्रीलंका के विरुद्ध टेस्ट पदार्पण किया। पिछले 5 वर्षों में खेले 52 टेस्ट मैचों में 26.29 की औसत से ब्रॉड ने 171 विकेट अपने नाम किये हैं।

पिछले पांच वर्षों में ब्रॉड ने 3 बार 5 विकेट हॉल को अपने नाम किया जबकि एक बार वे एक ही मैच में से 10 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। इन 52 टेस्ट मैचों में एक पारी में 6/31 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

3. कगिसो रबादा

रबादा पिछले 5 सालों में सर्वाधिक विकेट के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पिछले 5 सालों में क्रिकेट के हर फॉर्मेट पर अपनी छाप छोड़ी है। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की अगुआई करने वाले रबाडा ने साल 2015 में भारत के विरुद्ध पदर्पण किया था। वह पिछले 5 सालों में सर्वाधिक विकेट के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।

पिछले 5 वर्षों में उन्होंने 41 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 41 मैचों में रबादा ने 22.50 की औसत से 189 विकेट अपने नाम किये हैं। इन 41 मैचों में उन्होंने 7 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया साथ ही 3 बार उन्होंने एक ही मैच में 10 या उससे अधिक विकेट पने नाम भी किये है।

2. नाथन लियोन भी सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में

पिछले 5 सालों में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में नाथन लियोन दूसरे नंबर पर है। इस ऑफ स्पिन गेंदबाज ने अगस्त 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रीलंका के विरुद्ध अपना टेस्ट पदर्पण किया। पिछले 5 वर्षों में लियोन ने 45 टेस्ट मैच खेले है जिसमे उन्होंने 31.58 की औसत से 199 विकेट लिए हैं।

इन 45 टेस्ट मैचों में लियोन ने 11 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है साथ ही 2 बार एक ही मैच में 10 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किये है। 8/50 एक पारी में नाथन लियोन का इन 5 सालों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

1. रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं 5 सालों में सर्वाधिक विकेट

पिछले 5 सालों में रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज बन कर सामने आए हैं। वर्तमान समय में अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। पिछले पांच सालों में अश्विन ने भारत के लिए एक ऑलराउंडर का किरदार बखूबी निभाया है। उन्होंने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लिये हैं।

इस दौरान अश्विन ने 46 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 24.12 की औसत से 230 विकेट अपने नाम किये हैं। पिछले पांच वर्षों में अश्विन ने 13 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया और साथ ही 3 बार एक ही मैच में 10 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किये हैं। 7/59 आश्विन का इन 5 वर्षों में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।