Site icon स्पोर्ट्स जागरण

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

आईसीसी ने 2007 से एकदिवसीय क्रिकेट की तरह ही टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना शुरू किया। पहले संस्करण को भारत ने जीता और तब से अब तक 6 विश्व कप (World T20 Cup) का आयोजन हो चुका है। इन 6 संस्करण में कई गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से विश्व के सामने छोटे फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया है। हालांकि दर्शकों का सही मनोरंजन तो तब होता है जब उन्हें लंबे-लंबे छक्के देखने को मिलते हैं।

आज हम नजर डालेंगे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ों पर :

5. महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)

2007 से 2014 तक महेला जयवर्धने ने टी20 विश्व कप में 31 मैच खेले हैं। इस दौरान जयवर्धने ने 39 की औसत तथा 135 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए हैं। T20 वर्ल्ड कप में जयवर्धने सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बात करें अगर सर्वाधिक छक्के लगाने की तो जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 25 छक्के लगाए हैं। इस सूची में वह पांचवे स्थान पर आते हैं।

​4. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)

 इस सूची में चौथे स्थान पर नाम आता है दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का। डिविलियर्स ने टी20 विश्व कप में 30 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने तकरीबन 30 की औसत तथा 143 के स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 79 रन है। इस दौरान डिविलियर्स ने 30 छक्के लगाए हैं और टी20 विश्वकप में उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े हैं।

3. शेन वॉटसन (Shane Watson)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने टी20 विश्व कप में कुल 24 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 28 की औसत तथा 141 की स्ट्राइक रेट से 537 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में वॉटसन ने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में 31 छक्के लगाकर शेन वाटसन इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। वॉटसन 2021 विश्व में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्होंने सभी तरह की क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।

2. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप में कुल 31 मैच खेले हैं। इस दौरान युवराज ने 24 के औसत तथा 129 के स्ट्राइक रेट से 593 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में युवराज ने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं और टी20 विश्व कप में युवराज का सर्वाधिक स्कोर 70 रन है। 2007 का T20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले युवी नेे टी20 वर्ल्ड कप में कुल 33 छक्के लगाए हैं।

1. क्रिस गेल (Chris Gayle)

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए टी20 वर्ल्ड कप में 28 मैच खेले हैं। गेल ने इस दौरान 40 के शानदार औसत और 146 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं। साथ ही साथ क्रिस गेल ने 2 शतक तथा 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में 60 छक्के लगाकर गेल इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं।