Site icon स्पोर्ट्स जागरण

हार्दिक पांड्या ने लिए 4 बड़े विकेट, मात्र 46 ओवरों में ऑल आउट हुई इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस मैच इंग्लैंड पहली पारी में 259 के स्कोर पर सिमट गयी।

भारतीय टीम ने इस मैच में एक बदलाव किया। उन्होंने चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि मोहम्मद सिराज ने जॉनी बेयरस्टो को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया।

सिराज ने इसके कुछ देर बाद ही जो रूट को 0 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद जेसन रॉय और बेन स्टोक्स ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की।

इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या ने रॉय को 41(31) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। हार्दिक ने कुछ देर बाद ऑलराउंडर स्टोक्स को भी 27(29) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।

इसके बाद जोस बटलर और मोईन अली ने चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। इस साझेदारी को रविंद्र जडेजा ने मोईन अली को 34(44) के निजी स्कोर पर आउट करके तोड़ा।

जोस बटलर ने इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस साझेदारी को हार्दिक ने लिविंगस्टोन को 27(31) आउट करके तोड़ा।

इसके बाद उसी ओवर में हार्दिक ने बटलर को 60(80) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।

बटलर के आउट होने के बाद डेविड विली और क्रेग ओवरटन ने 48 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को युजवेंद्र चहल ने विली को 18(15) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।

इसके कुछ देर बाद चहल ने ओवरटन को आउट कर दिया। उन्होंने 33 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।

चहल ने इसके बाद उसी ओवर में रीस टॉपली को 0 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम पूरी 50 ओवर खेलने से पहले ही सिमट गयी।

इंग्लैंड 45.5 ओवरों में 259 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। ब्रायडन कार्स 3 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हार्दिक पांड्या ने लिए।

उन्होंने 7 ओवर में 3 मेडन सहित 24 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी। उनके अलावा युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए। वहीं सिराज ने 2 और जडेजा ने एक विकेट लिया।