Site icon स्पोर्ट्स जागरण

शतक से चूके भारतीय कप्तान शिखर धवन (97), भारत ने बनाया विशाल स्कोर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाये।

इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि भारत के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी।

शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 14 ओवरों में 100 रन जोड़ दिए। इस दौरान गिल आक्रामक अंदाज में नजर आये और अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे।

वहीं इसके बाद 18वें ओवर में कप्तान शिखर ने 53 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। इसके कुछ ही देर बाद गिल रन आउट हो गए।

गिल ने आउट होने से पहले कप्तान धवन के साथ पहले विकेट के लिए 17.4 ओवरों में 119 रन की साझेदारी की।

दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच में 53 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे।

उन्होंने दूसरे विकेट के लिए धवन के साथ 94 रन जोड़े। इस साझेदारी को गुडाकेश मोती ने धवन को आउट करके तोड़ा। धवन ने 99 गेंद में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 97 रन बनाये।

मोती ने इसके कुछ देर बाद श्रेयस को 54 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। श्रेयस के आउट होने के बाद अकील होसिन ने सूर्यकुमार यादव को 13 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।

सूर्यकुमार के आउट होने के कुछ देर बाद संजू सैमसन भी 12(18) रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की।

इस साझेदारी को अल्ज़ारी जोसेफ ने अक्षर पटेल को 21 रन के निजी स्कोर पर आउट करके तोड़ा। इसके बाद उसी ओवर में उन्होंने दीपक हुड्डा को 27 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।

अंत में भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाने में सफल रही। शार्दुल ठाकुर 7 रन बनाकर नाबाद रहे है। वहीं सिराज भी नाबाद 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 2-2 विकेट स्पिनर गुडाकेश मोती और तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ ने लिए। उनके अलावा रोमारियो शेफर्ड और अकील होसिन ने एक-एक विकेट लिया।