Site icon स्पोर्ट्स जागरण

जसप्रीत बुमराह ने लिए इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट तो ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं की बाढ़

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 25.2 ओवरों में 110 के स्कोर पर ढेर हो गयी।

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर के बल्ले से निकले। उन्होंने 32 गेंद में 6 चौको की मदद से 30 रन का योगदान दिया। उनके अलावा और कोई इंग्लैंड का बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया।

वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिए। उन्होंने 7.2 ओवरों में 3 ओवर मेडन डालते हुए इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

उन्होंने जेसन रॉय को 0(5), जॉनी बेयरस्टो को 7(20), जो रूट को 0(2), लियाम लिविंगस्टोन को 0, डेविड विली 21(26) और ब्रायडन कार्स 15(26) को अपना शिकार बनाया।

उनके इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर कुछ जबरदस्त रिएक्शन आ रहे है। उनमें से कुछ यहाँ दिए गए है।

शिवानी नाम की एक यूजर ने बुमराह की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, “पिछले महीने इंग्लैंड ने ओडीआई में सबसे ज्यादा स्कोर दर्ज किया और इस महीने उन्होंने भारत के खिलाफ अपना सबसे कम ओडीआई स्कोर दर्ज किया।

एक यूजर ने म,मीम का सहारा लिया जिस पर लिखा हुआ था समय तो लेने दे बे।

फुक्कड़ नाम के एक यूजर ने लिखा, “वनडे में जसप्रीत बुमराह के लिए दूसरा पांच विकेट।

विनेश नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “किसने सोचा होगा कि युवा लड़का एक दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज करेगा।”

वहीं एक यूजर ने लिखा, “जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दे रहे बुरे सपने”

एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आपके पास बैज बॉल है हमारे पास बूम बॉल है।”

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जसप्रीत बुमराह के लिए स्पेशल दिन।”

एक यूजर ने तो ट्वीट करते हुए उन्हें जादूगर बता दिया।

https://twitter.com/DineshLilawat45/status/1546858638769213442

दिनेश नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जस्सी, तुम एक वर्ग से अलग हो! दिन-ब-दिन बेहतर होता जा रहे हो।”

वहीं एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लोगों को क्या उम्मीद थी बैज बॉल उन्होंने क्या देखा बूम बॉल हमारे मॉडर्न डे के महान जसप्रीत बुमराह

https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1546857036495081472