Site icon स्पोर्ट्स जागरण

पहले वनडे में जसप्रीत बुमराह ने मचाया कहर, रॉय, रुट और स्टोक्स 0 पर आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इस मैच में विराट कोहली कमर में चोट के चलते नहीं खेले। उनकी जगह इस मैच में श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं शिखर धवन कप्तान रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

वहीं आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

वहीं इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो उनकी प्लेइंग इलेवन में जॉनी बेयरस्टो, जो रुट और बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। वहीं बतौर कप्तान जोस बटलर का यह पहला वनडे मैच है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी का दूसरा ओवर करने आये तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जेसन रॉय को बोल्ड करके बाहर का रास्ता दिखा दिया।

रॉय 5 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जो रुट भी उसी ओवर की गेंद पर आउट होकर पवेलियन की और लौट गए।

रुट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये इंग्लैंड टी टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी ज्यादा देर क्रीज पर खड़े नहीं हो सके और 0 के स्कोर पर आउट हो गए।

वनडे मैच में इंग्लैंड के लिए टॉप 4 खिलाड़ियों में से तीन ने बनायीं डक

रॉय, बेयरस्टो और रूट बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2018

रॉय, रूट और स्टोक्स बनाम भारत द ओवल 2022

इसके बाद बुमराह ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन की राह दिखा दी। बेयरस्टो ने 20 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन बनाये।

बुमराह यहीं नहीं रुके उन्होंने आठवें ओवर की 5वीं गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को भी बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी।

पहले वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टोपले।