Site icon स्पोर्ट्स जागरण

आखिरी ओवर में चाहिए थे 11 रन और 1 विकेट शेष, नसीम शाह ने पहली दो गेंदो पर जड़ दिए 2 छक्के

एशिया कप 2022 में सुपर 4 में अफगानिस्तान का मुकाबला पाकिस्तान से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में हुआ था। इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ भारत एशिया कप 2022 से बाहर हो गया है। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका फाइनल में पहुंच गए है। अब भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच अब बस औपचारिकता मात्र रह गया है।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 129 रन का स्कोर खड़ा किया।

इब्राहिम जदरान ने बनाये सबसे ज्यादा रन

अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जदरान ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा हजरतुल्लाह जजाई ने भी 17 गेंद में 21 रन बनाये।

अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट हारिस रउफ ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

उनके अलावा तेज गेंदबाज नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, स्पिनर मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी।

तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 2 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने यह मैच 19.2 ओवरों में 9 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और उनका सिर्फ एक विकेट शेष था।

ऐसे में युवा खिलाड़ी नसीम ने लगतार फजलहक फारूकी की दो गेंदों पर 2 छक्के जड़कर मैच पाकिस्तान को जितवा दिया। आपको बता दे पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन शादाब खान ने बनाये।

उन्होंने 26 गेंद में एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 33 गेंद में 30 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए।

अफगानिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक ने 3-3 बल्लेबाजों को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके अलावा राशिद खान ने 2 विकेट लिए।

अफगनिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह।

पाकिस्तान के खिलाफ अफगनिस्तान की प्लेइंग इलेवन

हजरतुल्लाह जजाई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।