Site icon स्पोर्ट्स जागरण

वसीम जाफर ने बताया वेस्टइंडीज में शिखर धवन के साथ किसे करनी चाहिए ओपनिंग

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का कहना है कि युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में डेब्यू करना चाहिए।

इसके अलावा उन्हें कप्तान शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। जाफर ने बताया कि एक सलामी बल्लेबाज के रूप में गायकवाड़ का लिस्ट ए रिकॉर्ड शानदार है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक 64 लिस्ट ए मैच खेले है और 54.73 के औसत की मदद से 3284 रन बनाये है। लिस्ट में उनके नाम 11 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज है।

जाफर ने ट्वीट करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ऋतुराज को वनडे में डेब्यू करना चाहिए और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शिखर के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए।

ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 पारियों में 4 शतक बनाए, यह देखने लायक है। इसके अलावा, बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन रहेगा।”

आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबकी नजरों में आये

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाये और फ्रेंचाइजी को खिताब जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

उन्होंने 2021 में 16 मैच खेले और 16 मैचों में 45.35 के औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए। वहीं 2022 में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

युवा बल्लेबाज ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें घर में हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल में मौका मिला।

गायकवाड़ को भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू करना बाकी है। वहीं वेस्टइंडीज में रोहित और केएल राहुल की अनुपस्थिति में उन्हें मौका मिला सकता है और वह इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे।

विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 सबसे ज्यादा रन

गायकवाड़ ने 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने पांच मैचों में 150.75 के शानदार औसत और 112.92 की स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए।

शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार (22 जुलाई) से शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

ऐसा इसलिए है कि नियम कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया है। वहीं रोहित के साथ ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को पूरे वेस्टइंडीज दौरे से ही आराम दिया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए चुनी गयी भारतीय टीम इस प्रकार है:

शिखर धवन (कप्तान), गायकवाड़, गिल, हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान (विकेटकीपर), सैमसन (विकेटकीपर), जड्डू (उप-कप्तान), शार्दुल, चहल, अक्षर, आवेश , प्रसिद्ध कृष्णा, सिराज, अर्शदीप।