मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में की जाती हैं। इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता हैं। वो इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंद पर एक शानदार शॉट खेला खेला। उन्होंने बैक फुट पंच शॉट खेलते हुए चौका बटोरा।
उनका ये शॉट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की तरफ से ब्रेट ली पहला ओवर करने आए थे और ओवर की अंतिम गेंद पर सचिन ने यह शानदार शॉट लगाया और पुराने दिनों की याद दिला दी।
यहाँ देखें वीडियो
First boundary for @India__Legends from the master blaster @sachin_rt 💥👏🏻
Keep watching #RoadSafetyWorldSeries, live now only on #ColorsCineplex, @justvoot, @CCSuperhits and @Sports18.#IndiaLegends #AustraliaLegends #RSWS2022 pic.twitter.com/xV7OnSIkyH
— Colors Cineplex (@Colors_Cineplex) September 29, 2022
हालांकि इस मैच में सचिन 11 गेंद में 2 चौको की मदद से 10 रन बनाकर तेज गेंदबाज नाथन रियरडन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
गुरुवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला गया था। इस मैच को इंडिया लीजेंड्स ने 5 विकेट से जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई।
इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर खड़ा किया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन डंक ने बनाये। उन्होंने 26 गेंद में 46 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की टीम ने यह मैच 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन नमन ओझा ने बनाये।
उन्होंने 62 गेंद में नाबाद 90 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
उनके अलावा अंत में ऑलराउंडर इरफान पठान ने 12 गेंद में ताबड़तोड़ अंदाज में 37* रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा उन्होंने नमन के साथ छठे विकेट लिए 50 रन * रन की साझेदारी की।
फाइनल मैच में सचिन ने किया निराश
वहीं फाइनल में इंडिया लीजेंड्स का सामना श्रीलंका लीजेंड्स से हुआ इस मैच में सचिन ने फैंस को निराश किया और नुवान कुलशेखरा की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 2022 के लिए इंडिया लीजेंड्स की टीम
नमन ओझा (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश पवार,
राहुल शर्मा, मुनाफ पटेल, अभिमन्यु मिथुन, एस बद्रीनाथ, मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, हरभजन सिंह, रवि गायकवाड़।