Site icon स्पोर्ट्स जागरण

Watch Video : शार्दुल ठाकुर की वो कमाल की गेंद जिसने लिया जो रुट का विकेट

इंग्लैंड की तरफ से केवल कप्तान जो रूट ने 108 गेंदों में 64 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने में बुरी तरह विफल रहे। शार्दुल ठाकुर की एक शानदार गेंद पर उन्हें 64 रन पर आउट करार दिया गया।

शार्दुल की इस गेंद को जो रुट बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और बिल्कुल असहाय से दिखे। स्विंग लेती ये गेंद लेग स्टंप के बाहर जाती लग रही थी लेकिन अचानक से कोण बनाकर सीधी हो गयी। जो रुट फ्लिक करने के प्रयास में विकेटों के सामने पाए गए।

इंग्लैंड के ग्यारह में से चार बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए, भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट पारी में इस तरह का पहला रिकॉर्ड। रोरी बर्न्स, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन और जोस बटलर, सभी अपना स्कोर खोलने में विफल रहे।

इंग्लैंड ने सैम कुरान के संघर्ष की बदौलत पहली पारी में कुल 184 रन बनाए। जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए थे।