AEW सुपरस्टार MJF ने दिसंबर 2020 में MMA Fighting के साथ बातचीत की और कई विषयों पर खुलकर अपनी बात रखी थी। इस दौरान MJF ने कई प्रतिभाशाली रेसलर्स के बारे में बात की, जिन्हें अब AEW में अपनी योग्यता और क्षमता का प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वे एक साल पहले घूमने गए थे। एमजेएफ ने इस प्रक्रिया में WWE पर भी निशाना साधा और WWE को “एकाधिकार वाली कंपनी” कहा।
MJF ने कहा कि,
“सवा साल पहले इन प्रतिभशाली रेलसर्स का सही से इस्तेमाल नहीं किया गया, उनके पास कहीं जाने का रास्ता नहीं था। हमें इस तथ्य को मानना ही होगा कि वो एकाधिकार वाली कंपनी, WWE, इनको कभी भी अच्छे मौके नहीं दे रही थी। अब उन रेसलर्स के पास एक और रास्ता है। उनको अपने आप को साबित करने का मौका मिल रहा है, पर वे कितने सफल होंगे ये पूरी तरह रेसलर्स की मेहनत पर निर्भर करेगा।”
AEW में MJF का उज्ज्वल भविष्य है
WWE के प्रशंसक MJF को उस ‘सुरक्षाकर्मी’ के रूप में जान सकते हैं, जो NXT टेकओवर: ब्रुकलिन II में एंट्रेंस के दौरान समोआ जो के साथ नजर आया था। MJF को पिछले साल AEW द्वारा साइन किया गया था और वह कंपनी में अब तक के सबसे लोकप्रिय रेसलर्स में से एक है। उन्होंने ने शुरुआत में कोडी के साथ मिलकर काम किया, लेकिन बाद में वह कोडी को धोखा देते हुए AEW के सबसे चर्चित हील रेसलर बन गए। फिर उन्होंने क्रिस जेरिको को धोखा देते हुए द पिनकल की शुरुआत की।
Dynamite Diamond Dozen. Back to back.
— Maxwell Jacob Friedman™️ (@The_MJF) December 1, 2020
ये भी पढ़ें:- रेसलिंग जगत के 3 दिग्गज परिवार
हील के रूप में उनके काम की कई लोगों ने प्रशंसा की है, और यह स्पष्ट है कि एमजेएफ के पास भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए जरूरी सभी चीजे मौजूद हैं। 24 साल की उम्र में, एमजेएफ अपनी उम्र के हिसाब से काफी प्रतिभाशाली है और आने वाले वर्षों में AEW और पूरे रेसलिंग जगत के सबसे बड़े नामों में से एक होंगे।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के लिए 3 ड्रीम मैच