रोमन रेंस और ब्लडलाइन की तो डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर से पहले ही दुश्मनी चल रही थी लेकिन हाल ही में इसमें एक और उसो ब्रदर शामिल हो गया है।
क्लैश एट द कैस्टल में ड्रू मैकइंटायर को हराने में रोमन रेंस की पूरी मदद करने वाले सोलो सिकोआ ने स्मैकडाउन पर डेब्यू किया और उन्होंने द ब्लडलाइन को आधिकारिक रूप से ज्वाइन किया।
स्मैकडाउन के सबसे नए सुपरस्टार सोलो ने ट्वीट करके ड्रू मैकइंटायर को एक खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि तुम चाहे स्टील चेयर लेकर आओ, चाहे तुम तलवार लेकर आओ मैं कहीं भी जाने वाला नहीं हूं और यह अभी खत्म नहीं हुआ है।
मैकइंटायर और सोलो सिकोआ के बीच पिछले स्मैकडाउन के एपिसोड पर हुआ मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ। मैच में स्कॉटिश वारियर ने पकड़ बना रखी थी।
तभी कैरियन क्रॉस रिंग में आ गए और उन्होंने मैकइंटायर पर हमला बोल दिया जिसकी वजह से सोलो सिकोआ को डिस्क्वालिफिकेशन के जरिये हार का सामना करना पड़ा।
बहरहाल इस ट्वीट से तो एक चीज बिल्कुल साफ हो गई है कि सोलो सिकोआ और ड्रू के बीच हमें अभी एक लंबी कहानी देखने को मिलेगी जिसमें पूरी ब्लडलाइन शामिल रहेगी।
अगले स्मैकडाउन के एपिसोड पर इन दोनों का फिर से मैच हो सकता है। हो सकता है कि किसी तरह इस बार जीत सोलो सिकोआ के हाथ लगे।
सोलो सिकोआ ने इससे पहले एनएक्सटी में अच्छा काम किया था और उन्हें काफी जल्दी ही मेन रोस्टर पर काम करने का बुलावा मिल गया है।
अब यह देखना होगा कि डब्ल्यूडब्ल्यूई उनके आगे के करियर को किस तरह गढ़ती है क्योंकि हमने अतीत में भी कई एनएक्सटी स्टार्स को मेन रोस्टर पर खराब होते देखा है।
बॉबी रूड, अपोलो क्रूज जैसे सुपरस्टार इसका जीता जागता उदाहरण है। हालांकि सोलो सिकोआ की आवाज में काफी दमखम है और वह काफी कॉन्फिडेंट लगते हैं। यह दोनों चीजे और उनकी रेसलिंग क्षमता उनको काफी आगे ले जा सकती है।