द जजमेंट डे ज्वाइन करने के बाद डोमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता रे मिस्टीरियो को काफी परेशान किया है। उन्होंने बार-बार उनके मैचों में हस्तक्षेप किया है और उनकी हार का कारण बने हैं।
यही नहीं रे मिस्टीरियो को डोमिनिक के कारण अपने पुराने दोस्त एज की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा है। एज और रे मिस्टीरियो के रिश्ते में काफी खटास आई है।
एक पिता होने के कारण रे मिस्टीरियो अपने बेटे पर हाथ नहीं उठाना चाहते हैं और डोमिनिक मिस्टीरियो इसी बात का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में रॉ पर हज़ारों लोगों के सामने रे को थप्पड़ जड़ दिया था।
इस सब से तंग आकर रे मिस्टीरियो ने स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड पर रिटायर होने का प्लान बना लिया था। उन्होंने इसके लिए क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच से भी बात की।
रे मिस्टेरिओ ने रखा संन्यास लेने का प्रस्ताव, ट्रिपल ने दिया समाधान निकालने का आश्वासन
हफ्ते SmackDown के बैकस्टेज सेगमेंट में रे मिस्टीरियो ने कंपनी के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच से कहा कि वो अपने बेटे डोमिनिक की हरकतों से अब तंग आ चुके हैं।
वह अपने बेटे से नहीं लड़ पाएंगे। इसलिए उन्होंने रिटायर होने का मन बना लिया है। मगर ट्रिपल ने उन्हें इससे निपटने का कुछ दूसरा तरीका ढूंढने का भरोसा दिलाया।
स्मैकडाउन पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर का फैसला करने के लिए एक फेटल 4 वे मैच की घोषणा की गई थी। इस मैच में कैरियन क्रॉस के साथ सोलो सिकोआ, शेमस और रिकोशे को भाग लेना था।
हालांकि ड्रू मैकइंटायर ने शो के पहले कैरियन क्रॉस की कार का एक्सीडेंट करा दिया। इस हादसे में क्रॉस और उनकी बीवी स्कारलेट को काफी चोट आई। मैकइंटायर ने चोटिल क्रॉस को गाड़ी के बाहर आने पर भी काफी पीटा।
कैरियन क्रॉस छोटी होने की वजह से यह मैच नहीं लड़ पाए और उनकी जगह रे मिस्टीरियो ने ली। अंत में द ब्लडलाइन के हस्तक्षेप के बावजूद रे मिस्टीरियो ने रिकोशे को पिन करते हुए मैच जीत लिया।
अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो का मुकाबला गूंथर से होगा। मैच के बाद रे मिस्टीरियो और रिकोशे में भी झड़प हुई।
उम्मीद की जा रही है कि रिकोशे अब रे मिस्टीरियो के खिलाफ जा सकते हैं। वह चैंपियनशिप मैच में दखल देते हुए मिस्टीरियो की हार का कारण भी बन सकते हैं।
यह लग रहा है कि डोमिनिक मिस्टीरियो और उनके पिता के बीच का एंगल अब खत्म हो चुका है। अब रे मिस्टीरियो स्मैकडाउन पर ही परफॉर्म करते नजर आएंगे।
शायद यही ट्रिपल एच का डोमिनिक वाली परेशानी से निपटने का दूसरा रास्ता था।