आईपीएल 2022 में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले है जिनमें से टीम को 4 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है।
इस सीजन की शुरुआत से कुछ दिन पहले टीम की कमान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के हाथों में दे दी गयी थी लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने बीच सीजन में ही दोबारा कप्तानों एमएस धोनी को दे दी।
जड्डू ने इस सीजन में बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मैचों में केवल 116 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 विकेट अपने नाम किये।
यह स्टार ऑलराउंडर पसली की चोट के कारण शेष आईपीएल 2022 से बाहर हो गया है और इस बात की जानकारी बुधवार 11 मई को सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने दी है।
इससे पहले अटकले लगाई जा रही थी कि टीम के साथ कुछ मुद्दों के कारण जडेजा ने सीजन को अचानक छोड़ दिया और अपने घर चले गए।
वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि “जड्डू (जडेजा) इस मैच के लिए नहीं उपलब्ध होंगे। लेकिन मेरे हिसाब से शायद वह अगले साल भी उपलब्ध नहीं होंगे।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, चेन्नई खेमे में ऐसा देखने को मिलता है कि आप नहीं जानते कि क्या हुआ है। आपको कुछ नहीं पता होता खिलाड़ी जब चोटिल होता है या ड्रॉप हो जाता हैं।
2021 में सुरेश रैना के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला था। कुछ मैचों के बाद, उन्होंने अचानक से बाहर कर दिया गया था।” आपको बता दे कि चेन्नई ने जडेजा को 16 करोड़ की बड़ी रकम में रिटेन किया था।
आकाश चोपड़ा के इस बयान के बाद एम एस धोनी ने बिना नाम लिए उनपर पलटवार किया है।
गुरुवार को मुंबई के खिलाफ जब टॉस हुआ उस वक्त धोनी से जडेजा के बारे में पूछा गया जिस पर उन्होंने कहा, “अगर रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी की बात की जाए तो वह टीम के सशक्त खिलाड़ी हैं।
कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो टीम के कॉम्बिनेशन को तय करते हैं और जड्डू उनमें से एक है। उनकी फील्डिंग के बारे में ना भूलें, उनका रिप्लेसमेंट बहुत मुश्किल है।”
मुंबई के खिलाफ हुए मैच में चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 ओवर में 97 रन पर लुढ़क गयी थी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तानी धोनी के बल्ले से निकले थे। उन्होंने 33 गेंद में नाबाद 36 रन की पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 14.5 ओवर में मैच को अपनी झोली में डाल लिया था। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाये थे। उन्होंने 32 गेंद में नाबाद 34 रन की पारी खेली।
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पहले की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले है जिनमें से टीम को मात्र 3 में जीत नसीब हुई है और 9 में हार झेलनी पड़ी है।
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में इतना खराब प्रदर्शन करेगी इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। दोनों टीमें अब अपने बचे हुए मैचों में सम्मान के लिए खेलेंगे।
दोनों टीमों के अगले मैच कब होंगे
मुंबई इंडियंस की टीम का अगला मैच 17 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का सामना 15 मई को गुजरात टाइटंस की टीम से होगा।