Home / Feature / विराट कोहली की खराब फॉर्म पर इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

Published On:

विराट कोहली आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था।

इसके बाद से सभी उनके 71वें शतक का इंतजार कर रहे है लेकिन उनके बल्ले से कुछ अर्धशतक जरूर देखने को मिले हैं। अब कोहली की खराब फॉर्म पर भारतीय टीम के पूवे क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी राय रखी है।

इस पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि लोगों की विराट कोहली से उम्मीदें बहुत बढ़ चुकी हैं। साथ ही उन्हें विश्वास है कि विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर फॉर्म में वापसी कर लेंगे।

उम्मीद करता हूं कि विराट इंग्लैंड में फॉर्म में वापसी कर लेंगे- मोहम्मद अजहरुद्दीन

गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू में अजहरुद्दीन ने कहा, ‘विराट कोहली जब अर्धशतक मारता हैं, तब भी ऐसा लगता है कि वह फेल हो गया है। हर कोई यहां तक कि बेस्ट से बेस्ट खिलाड़ी को भी अपने करियर में इस तरह के फेज से गुजरना पड़ता हैं।

वह लगातार काफी क्रिकेट खेलते हुए आ रहे थे और अब उन्हें छोटा सा ब्रेक दिया गया है और उम्मीद करता हूं कि वह इंग्लैंड में फॉर्म में वापसी कर लेंगे।”

अजहर ने आगे कहा, उनकी तकनीक में कोई कमी नहीं है। कई बार आपको भाग्य की भी जरूरत पड़ जाती हैं अगर वो एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो जाते हैं तो उनका आक्रामक रवैया और कॉन्फिडेंस वापस आ जाएगा।

विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से आराम दिया गया है।

विराट के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 16 मैच खेले है और 115.99 के स्ट्राइक रेट की मदद से 341 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।

वहीं विराट के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 223 मैच खेले है और 129.15 के स्ट्राइक रेट के साथ 6624 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 44 अर्धशतक देखने को मिले है।

उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 97 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 137.68 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3296 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 30 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

भारतीय टीम एक जुलाई से इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेलेगी जो पिछले साल कोविड की वजह से पोस्टपोन करना पड़ गया था।

विराट अब इंग्लैंड में होने वाले इस टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे। भारत 5 मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।

वहीं 9 जूुन से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होगी उसमें टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, जबकि ऋषभ पंत उप- कप्तानी का जिम्मा संभालते हुए दिखाई देंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुनी गयी भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वीसी) (विकेटकीपर)

दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई , भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Leave a Comment