Home / Feature / दिनेश कार्तिक के बाबर आजम को लेकर दिया बयान तो पाकिस्तान के कप्तान ने कही ये बात

दिनेश कार्तिक के बाबर आजम को लेकर दिया बयान तो पाकिस्तान के कप्तान ने कही ये बात

Published On:

हाल ही में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को लेकर कहा था कि वो तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज बन सकते हैं।

अब उनके इस बयान पर बाबर आजम ने कहा है कि एक क्रिकेटर का सपना होता है कि वो तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज बने और वो इसके लिए तैयारी कर रहे है।

बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है- दिनेश कार्तिक

विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने एक इंटरव्यू में बाबर को लेकर कहा था कि, वो खेल के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे।

मेरा मानना है कि उनके पास क्षमता है। जब मैं उनको देखता हूं तो मैं उनकी बैटिंग का बैलेंस और स्ट्राइकिंग प्वॉइंट पर रुक जाता हूँ।

फ्रंटफुट की बात करों या बैकफुट की बात करों उनकी आंखों के नीचे से गेंद को मारने की क्षमता शानदार है।

लंबे फॉर्मेट में बाबर आजम भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के बाद दुनिया में पांचवें स्थान पर आते हैं। वो अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार लगातार आगे सीखते रहेंगे।”

हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बने- बाबर आजम

दिनेश कार्तिक के बयान पर बाबर ने कहा, “हर एक खिलाड़ी का तीनों फॉर्मेंट में नंबर वन बनने का सपना रहता हैं। नंबर 1 बनने के लिए आपको लगातार मेहनत करते हुए रहना पड़ेगा।

ऐसा नहीं है कि अगर आप एक या दो फॉर्मेट में टॉप खिलाड़ी हैं तो चीजों को हल्के में लेना शुरू कर देंगे। अगर आपको तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर दिखाना है तो फिर अपने आपको फिट रहना होगा।

इन दिनों क्रिकेट काफी ज्यादा खेला जा रहा है और गैप काफी कम मिलता हैं। ऐसे में आपको एक्स्ट्रा फिट होने की जरूरत हैं। मैं उसी चीज की तैयारी करने में लगा हुआ हूं। उम्मीद है कि मैं टेस्ट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करूंगा।”

बाबर के नाम अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 9000 से ज्यादा रन

बाबर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक पाकिस्तान को 40 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 45.98 की औसत के साथ 2851 रन बनाये है। इस दौरान वो 6 शतक और 21 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

वहीं पाकिस्तान के कप्तान के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 86 मैच खेले है और 59.18 के बेहतरीन औसत के साथ 4261 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। उनके नाम वनडे में 16 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है।

इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 74 वनडे मैच भी खेले है और 129.45 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2686 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 26 अर्धशतक देखने को मिले है।

वहीं दिनेश कार्तिक की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है।

इसी वजह से 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है।

Leave a Comment