Home / Feature / हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप तक टी20 में ही खिलाना चाहिए, जानिये ऐसा पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने क्यों कहा ?

हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप तक टी20 में ही खिलाना चाहिए, जानिये ऐसा पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने क्यों कहा ?

Published On:

आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की कप्तानी लकरते हुए खिताब जितवा दिया है। हार्दिक ने कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

इसी अच्छे प्रदर्शन के कारण उनका चयन 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए किया गया है।

हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद खराब प्रदर्शन के चलते और फिटनेस की समस्या के कारण बाहर चल रहे थे।

गुजरात टाइटंस की तरफ से हार्दिक पांड्या ने बनाये है सबसे ज्यादा रन

हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में 15 मैच खेले है और 131.27 के स्ट्राइक रेट की मदद से 487 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

वहीं 10 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 7.28 के इकॉनमी रेट के साथ 8 विकेट लिए है। पांड्या ने फाइनल मैच में 34 रन और 3 विकेट लेते हुए गुजरात को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

अब उनको लेकर भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने एक सुझाव देते हुए कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप तक हार्दिक को केवल छोटे फॉर्मेट में ही खिलाये और वनडे में खिलाकर जोखिम ना ले।

रवि शास्त्री ने कहा, “वह मेरी नजर में एक बल्लेबाज के रूप में या एक ऑलराउंडर के रूप में उस टीम में वापसी करेंगे। मेरी नजर में वह इतने चोटिल नहीं हैं कि वह दो ओवर गेंदबाजी ना कर सके।

हार्दिक को पर्याप्त आराम मिला है और उन्हें पर्याप्त आराम मिलता रहेगा क्योंकि वर्ल्ड कप में जाने के लिए उन्हें यही फॉर्मेट खेलना चाहिए। उन्हें वनडे क्रिकेट खिलाने का जोखिम नहीं लेना चाहिये।”

पूर्व हेड कोच ने ये भी कहा है कि हार्दिक जब गेंदबाजी करते हैं तो ज्यादा बेहतर दिखाई देते हैं और इससे टीम के बैलेंस पर भी काफी असर पड़ जाता हैं।

उन्होंने कहा, “काफी ज्यादा अंतर पड़ जाता हैं यह भारतीय टीम में पूरे संतुलन को बदलकर रख देता हैं। हार्दिक के साथ भारत बहुत मजबूत टीम दिखाई देती हैं।

हार्दिक ऑलराउंडर के रूप खेलते हैं तो एक बेहतर क्रिकेटर के रूप में नजर आते हैं। इसलिए आप उन्हें वर्ल्ड कप तक फिट देखना चाहते हैं। आईपीएल में उन्हें फिट देखकर अच्छे संकेत मिले।

हार्दिक पांड्या के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 146.3 के स्ट्राइक रेट की मदद से 553 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.23 के इकॉनमी रेट की मदद से 42 विकेट लिए है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और इसके अलावा विराट कोहली को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम की कप्तानी केएल राहुल करते हुए दिखाई देने वाले है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुनी गयी भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, पंत (उपकप्तान) (विकेटकीपर), कार्तिक  (विकेटकीपर)

हार्दिक, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई , भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Leave a Comment