आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस दो नयी फ्रेंचाइजी आने से इस सीजन में कुल 10 टीमें दिखाई दी। वहीं इस सीजन का खिताब गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया था।
वहीं अब पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर ने क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि अगले पांच साल के बाद आईपीएल का आयोजन जरूर साल में दो बार हुआ करेगा।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अब आईपीएल में 10 टीमें हैं, ऐसे में मैचों की संख्या अपने-आप इजाफा हो जाएगा। इसमें एक आईपीएल बड़ा होगा जिसमें 94 मैच खेले जा सकते हैं।
वहीं एक आईपीएल छोटा होगा जहां टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। इसके एक महीने में खत्म होने की उम्मीद है।”
वहीं उनका ये भी कहना है कि अगर दूसरा आईपीएल नहीं हो पाता है तो तो फिर चैंपियंस लीग टी20 की वापसीदेखने को मिल सकती हैं।
रवि शास्त्री भी दो आईपीएल की कर चुके हैं बात
इससे पहले भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि आईपीएल इतना बड़ा हो चुका हैं कि आप दो आईपीएल से बच ही नहीं पाएंगे। उनका कहना है कि यही भविष्य है, जिसके आसपास चीजों को मैनेज करना पड़ेगा।
वहीं आईपीएल 2022 में 10 टीमों शामिल थी और इस दौरान कुल 74 मैच खेले गए थे। वहीं पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस ने खिताब को अपने नाम कर लिया था।
वहीं हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने उमरान मलिक को लेकर कमेंट किया था कि गति से कुछ नहीं होता हैं। सही लाइन & लेंथ के साथ स्विंग भी होना जरुरी है।
अफरीदी के बारे में झूठी खबर फैलाई जा रही है- आकाश चोपड़ा
वहीं अब इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अफरीदी के बारे में गलत न्यूज बताई फैलाई जा रही है। उन्होंने एक वीडियो के साथ शेयर किया कि अफरीदी ने किस सवाल के जवाब में गति को लेकर अपनी राय दी थी।
आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर शाहीन अफरीदी के उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। अफरीदी से एक पत्रकार ने पूछा ‘आप नंबर एक गेंदबाज बनने की रेस में शामिल हैं।
क्या आपके दिमाग में ये चल रहा है कि आप सबसे तेज गेंद फेंके, जैसा उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल में करके दिखाया है।
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज अफरीदी ने इस सवाल पर कहा, “मैंने इस बारे में सोचा नहीं है, क्योंकि अगर तेज गेंदबाज के पास लाइन-लेंथ और स्विंग नहीं होगी तो फिर गति से कोई मतलब नहीं है।
आप बल्लेबाजों को बीट करने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाएंगे। 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी प्वॉइंट पर छक्का लग जाता हैं। फिटनेस ठीक होने पर मेरी भी गति बढ़ जाएगी।”
आईपीएल 2022 में लॉकी फर्ग्यूसन ने डाली सबसे तेज गेंद
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उमरान मलिक ने 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी।
वहीं गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 के फाइनल में उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली थी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल दी थी।
फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया था।