आईपीएल 2022 में जम्मू & कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए सभी को अपनी गति से प्रभावित किया है।
उमरान ने इस सीजन में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है। उन्होंने इस सीजन में सबसे तेज गेंद 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी।
उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले और 9.03 के इकॉनमी रेट की मदद से 22 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए जोकि मैच नंबर 40 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आया था।
ब्रेट ली ने उमरान मलिक की तुलना वकार यूनिस से की
वहीं हाल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उमरान की तुलना पाकिस्तान के पूर्व तेज वकार यूनिस से करते हुए कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे लगता है कि उमरान मलिक को जलने के लिए बहुत गति मिली है।”
वहीं इस चीज को लेकर जम्मू एक्सप्रेस का कहना है कि वो वकार को फॉलो नहीं करते। मैं जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को फॉलो करता हूँ।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैंने वकार यूनिस को कभी फॉलो नहीं किया। मेरा गेंदबाजी एक्शन नैचुरल है। मैं अपना आइडल जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को मानता हूँ।
वहीं जब मैं टीम में आने के लिए स्ट्रगल कर रहा था तो इन सभी तेज गेंदबाजों को फॉलो किया करता था।”
इसी शानदार प्रदर्शन के चलते इस तेज गेंदबाज का चयन 9 जून से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुना गया है। इस सीरीज में उनको डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं।
इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित, शर्मा,विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में वापसी हुई है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम की कप्तानी की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर है। वहीं उपकप्तानी का जिम्मा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत संभालेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गयी भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस, पंत (उपकप्तान) (विकेटकीपर), कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक, वेंकटेश अय्यर, चहल, कुलदीप यादव, अक्षर, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल, आवेश, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
भारत के खिलाफ चुनी गयी दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी,
एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डूसेन, मार्को जानसेन।