Home / Feature / मिताली राज ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से की संन्यास की घोषणा

मिताली राज ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से की संन्यास की घोषणा

Published On:

भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मिताली राज पिछले दो दशक से भारतीय टीम के लिए खेलती हुई आ रही थी।

मिताली ने अपने संन्यास की जानकारी ट्वीट करते हुए दी

मिताली राज ने 8 जून को ट्विटर पर लिखा कि, “मैं छोटी बच्ची थी जब मैंने अपने देश के लिए खेलना शुरू किया था। ये जर्नी काफी लंबी रही है और इस जर्नी में मुझे हर तरह के मूमेंट देखने को मिले है।

पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में शुमार है। हर जर्नी की तरह ये जर्नी भी खत्म हो रही है और आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अलविदा कह रही हूँ।

मुझे लगता है कि यह अब मेरे क्रिकेट से अलविदा लेने का सही समय है क्योंकि टीम को कुछ बहुत ही टैलेंटेड युवा खिलाड़ी संभाल रहे है और इंडियन क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है।”

मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर काबिज है

उन्होंने भारत के लिए 232 वनडे मैच खेले है और 50.68 के बेहतरीन औसत की मदद से 7805 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान वो 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाने में कामयाब रही है।

दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स है। उन्होंने 191 वनडे मैच खेले है और 38.16 की औसत के साथ 5992 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 46 अर्धशतक देखने को मिले है।

वहीं तीसरे स्थान पर है वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रही है।

उन्होंने वेस्टइंडीज को 145 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 44.15 की औसत के साथ 5298 रन बनाये है। इस दौरान वो 7 शतक और 37 अर्धशतक लगाने में कामयाब रही है।

बतौर कप्तान भी वनडे में जीते है सबसे ज्यादा मैच

मिताली राज- कुल मैच 155, जीते-89, हारे-

शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)- कुल मैच-117, जीते-72, हारे- 38

बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- कुल मैच-101, जीते-83, हारे- 17

मिताली ने भारत को 89 टी20 इंटरनेशनल मैच भी रिप्रेजेंट किया है और 37.52 की औसत की मदद से 2364 रन बनाये है। इस दौरान वो 17 अर्धशतक लगाने में कामयाब रही है।

उन्होंने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 17 में जीत और 15 में हार का सामना करना पड़ा है।

इस भारतीय महिला दिग्गज क्रिकेटर ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच भी खेले है और 43.68 की औसत के साथ 699 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले है।

Leave a Comment