Home / Feature / गौतम गंभीर ने ईशान किशन को लेकर दिया बड़ा बयान, आईपीएल में उनकी बड़ी कीमत को लेकर भी कही ये बात

गौतम गंभीर ने ईशान किशन को लेकर दिया बड़ा बयान, आईपीएल में उनकी बड़ी कीमत को लेकर भी कही ये बात

Published On:

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। हालांकि खराब गेंदबाजी और फील्डिंग के कारण इतना बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद भारत को हार झेलनी पड़ी थी।

हालांकि इस मैच में भारतीय टीम के लिए कुछ चीजें पॉजिटिव भी रही है। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार पारी खेलते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

ईशान किशन ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 48 गेंद में 11 चौको और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली।

गौतम गंभीर ने की ईशान किशन की तारीफ

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की इस बेहतरीन पारी से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ज्यादा प्रभावित नजर आये। उन्होंने 23 साल के ईशान किशन की जमकर तारीफ की।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ”सबसे अच्छी बात जो ईशान में देखने को मिली वह यह थी कि अगर शायद उनकी जगह कोई और बल्लेबाज होता तो वैसा ना कर पाता।

उन्होंने जब एक ओवर में 20 रन बनाये थे। वहीं उनकी जगह कोई और होता तो वह शायद एक सिंगल लेता और फिर अगले ओवर में हिट करने के बारे में सोचता।

वहीं ईशान चाहते थे कि उस 20 रन को 26 रन में बदलेा जाए । यह वह बल्लेबाजी है जिसे आप टी 20 क्रिकेट में देखना पसंद करते हैं और आप इसको निस्वार्थ बल्लेबाजी बोलते हो।”

ईशान किशन को मेगा नीलामी में इंडियंस ने 15.25 करोड़ में अपनी टीम में दोबारा किया शामिल

वहीं इसके अलावा गंभीर ने ईशान को खतरनाक बल्लेबाज करार देते हुए कहा कि आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में युवा खिलाड़ी के बड़ी कीमत के पीछे यही कारण है।

गंभीर ने कहा, “वह खतरनाक बल्लेबाज़ है और शायद यही वजह है कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें मेगा नीलामी में इतनी बड़ी कीमत पर खरीद लिया।”

ईशान किशन ने आईपीएल 2022 में 14 मैच खेले और 120.11 के स्ट्राइक रेट की मदद से 418 रन अपने खाते में जोड़े। इस दौरान वो 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 75 मैच खेले है और 132.34 के स्ट्राइक रेट के साथ 1870 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक लगाए है।

वहीं मुंबई इंडियंस टीम की बात करें तो 5 बार की चैंपियन ने इस सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन में खेले 14 मैचों में से सिर्फ 4 जीते और 10 हारे। वो अंकतालिका में सबसे निचले (10वें) पायदान पर रहे।

भारतीय टीम की बात करें तो वो अब 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम में खेलेगी। वो इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

Leave a Comment