क्रिकेटरों में हमेशा तुलना होती रहती हैं। वहीं विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की आये दिन तुलना होती रहती हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती हैं।
वहीं अब इन दोनों की तुलना पर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी राय दी है। अफरीदी का कहना है कि उन्हें दोनों ही खिलाड़ी पसंद है।
विराट कोहली और बाबर आजम दोनों मेरे पसंदीदा- शाहीन अफरीदी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में जब तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर सवाल पूछा गया कि उन्हें इनमें से कौन सा खिलाड़ी पसंद है तो उन्होंने दोनों का नाम लिया।
इसके अलावा जब उनसे ये पूछा गया कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और जोस बटलर में से उन्हें बेहतर लगता हैं। तो इस पर उन्होंने मोहम्मद रिजवान का नाम लिया।
मेरी और विराट कोहली की तुलना करना गलत- बाबर आजम
बाबर ने कहा, “विराट कोहली अपने करियर में बहुत कुछ हासिल कर लिया है। वो अपने देश में एक महान खिलाड़ी हैं। मेरे और उनके बीच तुलना का कोई सवाल ही नहीं बनता हैं।
वो जिस मुकाम पर आज खड़े हैं, मैं भी वहां तक जाना चाहता हूं। मीडिया और फैंस ने मेरे और विराट के बीच ये तुलना शुरु कर दी है। हालांकि मेरा मानना है कि मुझे अभी ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की जरुरत हैं।
विराट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 23000 से ज्यादा रन
विराट के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 101 मैच खेले है और 49.95 के स्ट्राइक रेट की मदद से 8043 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 28 अर्धशतक देखने को मिले है।
विराट के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 260 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 58.07 के औसत के साथ 12311 रन बनाये है। विराट के नाम वनडे क्रिकेट में 43 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज है।
इसके अलावा पूर्व कप्तान ने भारत के लिए अभी तक 97 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 137.67 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3296 रन बनाये है। इस दौरान विराट 30 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
बाबर आजम 10000 इंटनेशनल रनों से सिर्फ 22 रन दूर
पाकिस्तानी कप्तान ने अभी तक 40 टेस्ट मैच खेले है और 45.98 के औसत की मदद से 2851 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 21 अर्धशतक लगाए है।
बाबर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 88 मैच खेले है और 60.01के स्ट्राइक रेट के साथ 4441 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 19 अर्धशतक लगाए है।
बाबर ने इसके अलावा अभी तक पाकिस्तान के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 129.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 2686 रन अपने खाते में जोड़े है। बाबर के नाम टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है।