आईपीएल 2023 से 2027 तक के सीजन के लिए मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन अभी भी चल रहा है। पैकेज ए और पैकेज बी की ऑक्शन प्रक्रिया पूरी खत्म हो गयी है।
वहीं पैकेज सी के लिए ई-ऑक्शन चल रहा है। वहीं, पैकेज डी के लिए बोली आज मंगलवार 14 जून को लगाई जाएगी।
हालांकि, पैकेज ए और पैकेज बी का ऐलान हो चुका हैं और इसकी ऑफिशियल कन्फर्मेशन आज हो जाएगी कि राइट्स किस कंपनी को मिले हैं।
टीवी और डिजिटल के राइट्स दो अलग-अलग ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों ने खरीदे है
टीवी और डिजिटल के राइट्स दो अलग-अलग ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों ने खरीद लिए हैं। इससे एक बात तो पक्की हो गई है कि एक ही नेटवर्क पर हमकों टीवी और डिजिटल प्रारूप में मैच देखने को नहीं मिलने वाले है।
भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी राइट्स के लिए एक बड़ी कंपनी ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर बोली जीत ली है। वहीं जबकि डिजिटल राइट्स के लिए एक दूसरी बड़ी कंपनी ने 20,500 करोड़ रुपये की बोली बिड लगाकर जीत ली है।
इस तरह से बीसीसीआई को टीवी और डिजिटल राइट्स से 410 आईपीएल मैचों के लिए 44,075 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं अगर टीवी के एक मैच के राइट्स की बात की जाए तो ये 57.5 करोड़ रुपये बैठती हैं।
वहीं डिजिटल के लिए एक आईपीएल मैच के लिए मीडिया राइट्स की कीमत 50 करोड़ रुपये हैं। इस तरह सिर्फ भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स से बीसीसीआई को 107.5 करोड़ रुपये मिलने वाले है।
रिपोर्ट्स की माने तो डिज्नी+हॉटस्टार ने टीवी राइट्स खरीदे है वहीं डिजिटल राइट्स वायाकॉम18 की झोली में गए है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई और आईपीएल की तरफ से इस बात का अभी तक ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुआ है।
इस बात का ऐलान आज यानि मंगलवार को पैकेज सी और पैकेज डी के राइट्स के बिकने के बाद हो जाएगा। पैकेज सी में एक मैच के लिए बोली की बात करें तो वो 17 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
वहीं आईपीएल 2022 की बात की जाए तो नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने खिताब अपने नाम किया है। इस टीम की कप्तानी भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने की है।
उन्होंने इस सीजन में गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये है। वहीं वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चौथे स्थान पर भी काबिज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
हार्दिक के बल्ले से निकले इस सीजन में 400 से ज्यादा रन
हार्दिक ने इस सीजन में गुजरात की तरफ से 15 मैच खेले और 131.26 के स्ट्राइक रेट की मदद से 487 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए है।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 10 पारियों में 30.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
आईपीएल 2022 में जोस बटलर ने बनाये सबसे ज्यादा रन
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके इसी प्रदर्शन की वजह से राजस्थान की टीम ने फाइनल तक तक का सफर तय किया था।
जोस बटलर ने इस सीजन में 17 मैच खेले और 149.05 के स्ट्राइक रेट की मदद से 863 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए है। इसी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम की है।
इस सीजन में युजवेंद्र चहल ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
उन्होंने इस सीजन में 17 मैच खेले और 7.75 के इकॉनमी से 27 बल्लेबाजों को अपना शिकार किया है और पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया है।