Home / Feature / हम द्विपक्षीय सीरीज पर नही बल्कि टी20 वर्ल्ड कप पर ज्यादा ध्यान दे रहे है- श्रेयस अय्यर

हम द्विपक्षीय सीरीज पर नही बल्कि टी20 वर्ल्ड कप पर ज्यादा ध्यान दे रहे है- श्रेयस अय्यर

Published On:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अभी भारतीय टीम 2-0 से पीछे चल रही है और उन पर सीरीज हारने खतरा है।

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगला मैच आज यानि की मंगलवार को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं अभी तक खेले गए दोनों मैचों में श्रेयस अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले मैच में जहां 27 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली थी।

वहीं दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 35 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली थी। वो उस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

हमारा मुख्य लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप है- श्रेयस अय्यर

वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल में मिली हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम द्विपक्षीय सीरीज से ज्यादा महत्व टी20 वर्ल्ड कप को दे रही है।

उन्होंने कहा, “हमारा प्रमुख लक्ष्य वर्ल्ड कप है। इसी वजह से हमें उसी हिसाब से रणनीति बनानी होगी। इसलिए हमारा माइंडसेट उस तरह का है कि हम वर्ल्ड कप के अलावा किसी और चीज के बारे में ना सोचें।

इन सब मैचों में हम अपना एसेस्मेंट कर सकते हैं कि कहां कमी हो रही है। टीम मीटिंग में भी यही बात होती है। जो भी टीम मीटिंग में फैसला लिया जाता हैं।

उस फैसले को हम अमल में लाने की कोशिश करते हैं। वहीं अगर हम फेल भी हो जाते हैं तो उससे सीख लेंगे और आगे बढ़ जाएंगे। ये चीज ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम रहेगी।”

श्रेयस अय्यर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में है दर्ज है 2000 से ज्यादा रन

अय्यर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 38 मैच खेले है और 139.58 के स्ट्राइक रेट के साथ 885 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले है।

इसके अलावा उनके वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 26 मैच खेले है और 41.17 के औसत की मदद से 947 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान वो एक शतक और 9 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

वहीं उन्होंने भारत को 4 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 55.42 के बेहतरीन औसत की मदद से 388 रन बनाये है। टेस्ट में श्रेयस अय्यर के नाम एक शतक और 3 अर्धशतक दर्ज है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो इस मैच में वो एक दो बदलाव कर सकते हैं। ऋषभ पंत & टीम को हर हालात में यह मैच जीतना होगा।

वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो वो तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-0 से कब्जा करना चाहेंगे। उनकी टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

Leave a Comment