Home / Feature / मेरा टारगेट डेढ़ साल में पाकिस्तान लिए दो वर्ल्ड कप जीतना है- बाबर आजम

मेरा टारगेट डेढ़ साल में पाकिस्तान लिए दो वर्ल्ड कप जीतना है- बाबर आजम

Published On:

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गयी थी। इस सीरीज को बाबर आजम की टीम ने 3-0 से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने आईसीसी रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़ दिया है।

पाकिस्तान की टीम इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। वहीं भारतीय टीम 5वें स्थान पर है। इस समय पहले स्थान पर न्यूजीलैंड है। वहीं दूसरे पर इंग्लैंड है और तीसरे पर ऑस्ट्रलिया की टीम है।

वहीं वेस्टइंडीज का 3देश के लिए मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उनका टारगेट अगले डेढ़ साल में देश के लिए दो वर्ल्ड कप जीतना है।

पाकिस्तान के कप्तान ने एएफपी समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, “इस बात में कोई शक नहीं है कि मैं अपनी फॉर्म को एन्जॉय कर रहा हूं।

वहीं इस फॉर्म के साथ मेरा अगला टारगेट अगले डेढ़ साल में पाकिस्तान के लिए दो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाना है। अगर मैं ऐसा करने में मैं सफल रहता हूँ तो मुझे लगेगा कि मेरे रन सोने के लायक हैं।”

मैं बचपन में क्रिकेट का दीवाना था- बाबर आजम

बाबर ने कहा, “मैंने स्कूली बच्चे के रूप में जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मेरा टारगेट पाकिस्तान को इंटरनेशनल लेवल रिप्रेजेंट करना था। दुनिया का टाॅप बल्लेबाज बनकर दिखाना था।

मेरे इस प्रदर्शन से मेरी टीम को सभी खिताब जीतने में मदद मिल सके। मैं बचपन में क्रिकेट का दीवाना था और मेरे इस दीवानेपन में मेरे पिता ने मेरा साथ दिया।”

कप्तान के रूप में मुझे चुनौती लेना पसंद है- बाबर

”कप्तान की नजरिये से मैं चुनौती लेना चाहता हूं क्योंकि मैं सबसे आगे हूं। अगर मैं आगे खड़ा रहता हूं तो ही मेरी टीम मेरा पीछा करेगी और रन बनाने के मामले में भी कुछ ऐसा ही होता हैं।”

बाबर के कप्तानी करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 15 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से उन्हें 9 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टाई रहा है।

वहीं उन्होंने 43 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी टीम की कमान सम्भाली है जिसमें से टीम को 26 में जीत और 10 में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है। वहीं 5 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल सका है।

इसके अलावा बाबर ने अभी तक 11 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की कप्तनी की है जिसमें से उन्हें 7 में जीत और 2 में हार मिली है। वहीं दो मैच ड्रा पर छूटे गए है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन छूने के बेहद करीब

पाकिस्तानी कप्तान के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 203 मैच खेले है और 9,979 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 24 शतक और 66 अर्धशतक निकले है।

Leave a Comment