बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए 17 सदस्य भारतीय टीम का चुनाव कर दिया है। वहीं इस टीम में आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
इसके अलावा आईपीएल 2022 में नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में खिताब जितवाने वाले हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए भी कप्तान बनाया गया है।
वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। इसमें सबसे पहला नाम ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का नाम शामिल किया है।
आईपीएल 2022 में राहुल तेवतिया ने किया शानदार प्रदर्शन
राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस को इस सीजन में कई मैच जितवाने में अहम भूमिका निभाई है। तेवतिया ने इस सीजन में 16 मैचों की 12 पारियों में 147.62 के स्ट्राइक रेट की मदद से 217 रन बनाये है।
हालांकि उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टीम में नहीं चुना गया है। वहीं चयनकर्ताओं के इस फैसले से निराश तेवतिया ने ट्वीट करते हुए अपनी निराशा जाहिर की है।
Expectations hurts 😒😒
— Rahul Tewatia (@rahultewatia02) June 15, 2022
गुजरात को पीबीकेएस के खिलाफ 2 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे। वहीं राहुल ने तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ की लगातार दो छक्के जड़ते हुए गुजरात को 6 विकेट से जीत दिला दी।
कुछ दिनों बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीटी को जीत के लिए अंतिम चार ओवरों में 56 रन चाहिए थे। उस मैच में तेवतिया ने 21 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई थी।
वहीं राहुल तेवतिया के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 64 मैच खेले है और 130.39 के स्ट्राइक रेट की मदद से 738 रन बनाये है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम में एकमात्र नया चेहरा महाराष्ट्र के दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी हैं।
उन्होंने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। उन्होंने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 400 से ज्यादा रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे थे।
वहीं सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे शानदार खिलाड़ियों को भी इस सीरीज के लिए चुना गया है। सूर्यकुमार चोट के बाद टीम में वापसी करने जा रहे है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था।
आयरलैंड सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 26 जून को कैसल एवेन्यू, डबलिन में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 28 जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
पांड्या, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज में ऋषभ पंत के डिप्टी हैं।
वो इस सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ कमान संभालेंगे। वहीं ऋषभ पंत 1 जुलाई से इंग्लैंड में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
आयरलैंड के खिलाफ भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर (उपकप्तान), ईशान किशन, गायकवाड़, सैमसन, सूर्यकुमार, वेंकटेश, दीपक हुड्डा,
राहुल त्रिपाठी,कार्तिक (विकेटकीपर), चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।