Home / Feature / दिनेश कार्तिक की 27 गेंदो में 55 रनों की विस्फोटक पारी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

दिनेश कार्तिक की 27 गेंदो में 55 रनों की विस्फोटक पारी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Published On:

भारतीय टीम ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 82 रन से हरा दिया और सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। इस मैच में टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाने में कामयाब रहे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बनाये।

उन्होंने 27 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली। ये कार्तिक के टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक है। इस विकेटकीपर की बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर जबदस्त रिएक्शन आ रहे है।

अमन नाम के एक यूजर ने ये ट्वीट करते हुए लिखा दिनेश कार्तिक दूरदर्शी हैं। ये ट्वीट एक दिन पहले ही कर दिया आज की पारी के लिए।

https://twitter.com/Royalrider119/status/1537816914340130816

प्रशांत झा नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिनेश कार्तिक का टी20 में पहला अर्धशतक, निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ फिनिशर।

निशांत सतीश नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा यह दिनेश कार्तिक की दुनिया है और हम सिर्फ इसमें रह रहे हैं।

https://twitter.com/nishsathish10/status/1537815492307537921

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिनेश कार्तिक अब टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज हैं।

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1537815499257524224

वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, “डेथ ओवरों में जो गेंदबाजी करते है उन्हें दिनेश कार्तिक का नाम याद रखना चाहिए।

https://twitter.com/TheRamoliya/status/1537815503032307714

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “भारतीय क्रिकेट टीम के फिनिशर दिनेश कार्तिक।”

डीजे नाम के एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए एक मीम का इस्तेमाल किया।

रिधम शाह नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें टी20 की वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए।

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “वह हमेशा के लिए दिग्गज है दिनेश कार्तिक हम उन्हें डीके द फिनिशर कहते हैं।

https://twitter.com/Adarsh20466011/status/1537815582988333058

वहीं समीर नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जब सभी ने कहा कि आप फिनिश हो चुके हैं लेकिन आप वास्तव में फिनिशर हैं .. दिनेश कार्तिक।

एक यूजर ने ट्वीट किया और लिखा, “दिनेश कार्तिक- सबसे महान वापसी में से एक की कहानी।

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में किया शानदार प्रदर्शन

कार्तिक ने इस साल आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए फिनिशर की भूमिका को अच्छे से निभाया है और उनके इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय टीम में दोबारा शामिल किया गया है।

दिनेश ने आईपीएल 2022 में 16 मैच खेले और 183.33 के स्ट्राइक रेट की मदद से 330 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।

Leave a Comment