Home / Feature / ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर पंत को बिल्कुल नहीं लगती हवा, यह भारतीय दिग्गज भड़का

ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर पंत को बिल्कुल नहीं लगती हवा, यह भारतीय दिग्गज भड़का

Published On:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 9 जून से हुई थी। भारत लगातार 2 मैच हार गयी थी और इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए सीरीज 2-2 की बराबरी पर ला दी है।

इस सीरीज का आखिरी मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आज खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सीरीज अपने नाम कर लेगी।

वहीं भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत इस सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए है।

वहीं पंत के खराब प्रदर्शन पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

पंत को बाहर जाती गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा- सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने टीम में उनके चयन पर ही सवाल उठाते हुए कहा है कि बार बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर पंत का आउट होना भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने स्टार स्पोटर्स पर कमेंट्री के दौरान कहा, “उन्होंने सीखा नहीं है। पिछले कुछ मैचों से वो आउट हो रहे है इससे उन्होंने सबक नहीं लिया है।”

उन्होंने कहा, ‘वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार उनके इस जाल में फंस रहे है। उन्हें इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा।”

गावस्कर ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पंत के खिलाफ खास रणनीति बनाई है। उन्हें ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालो और उनका विकेट ले लो।”

पूर्व दिग्गज क्रिकेट ने आगे कहा, “इस साल टी20 मैचों में वह दस बार इसी तरीके से आउट हो चुके हैं। अगर वह गेंद से छेड़खानी नहीं करते तो उनमें से कुछ वाइड रहती।

गेंद काफी बाहर होने से उन्हें अतिरिक्त ताकत लगानी पड़ती हैं। भारत के कप्तान का एक सीरीज में लगातार एक तरीके से ही आउट होना अच्छे संकेत नहीं है।”

पंत ने अब तक इस सीरीज में 29, 5 , 6 और 17 रन अपने खाते में जोड़े है जो दर्शाता है कि वो खराब फॉर्म से जूझ रहे है।

वहीं पंत के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने अब तक भारत को 47 मैचों में रिप्रेजेंट किया है और 124.16 के स्ट्राइक रेट की मदद से 740 रन बनाये है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवे टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर इतिहास रच सकते हैं ऋषभ पंत

भारतीय टीम अभी तक दक्षिण अफ्रीका को अपने घर पर टी20 सीरीज हराने में सफल नहीं हो पाया है। वहीं इससे पहले अफ्रीका टीम दो बार टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने भारत दौरे पर आ चुकी हैं।

साल 2015 में पहली बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर पर एम एस धोनी की कप्तानी में 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी और 2-0 से हार गयी थी।

इसके बाद 2019 में भारत में दोनों देशों के बीच फिर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज हुई।

इस सीरीज में भारत के कप्तान विराट कोहली थे और वह सीरीज 1-1 से ड्रा हो गयी थी। ऐसे में ऋषभ पंत के पास सीरीज जीतकर अब इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है।

Leave a Comment