भारत अगले महीने 7 जुलाई से से इंग्लैंड में 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल खेलेगा। वहीं इसके अलावा वो 12 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा।
वहीं दीपक चाहर काफी लंबे समय से चोट से जूझ रहे है और कहा जा रहा था कि वो इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज और वनडे सीरीज में वापसी कर लेंगे।
हालांकि अब अपनी चोट पर दीपक चाहर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि वह इस सीरीज के लिए समय से फिट नहीं हो पाएंगे।
वैसे आपको बता दे कि इंग्लैंड दौरे पर खेली जानें वाली 3 मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज का एलान अभी तक नहीं कर पाए है।
मुझे अभी पूरी तरह से फिट होने में चार से पांच सप्ताह का समय और लगेगा- दीपक चाहर
दीपक चाहर को चोट वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान लगी थी और वो तब से ही मैदान से दूर चल रहे है।
चाहर ने कहा, “मेरे रिहैब प्रोग्राम के अनुसार मैं एक बार में चार से पांच ओवर गेंदबाजी कर रहा हूँ। मेरी रिकवरी अच्छी हो रही रही है और मुझे लगता है कि कि मैच के लिए फिट होने में मुझे अभी चार से पांच सप्ताह का समय और लग जाएगा।
वहीं रिकवरी की बात करें तो यह स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस है। मेरा मानना है मैं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाऊंगा। मुझे अपनी फिटनेस का पता लगाने के लिए मुझे कुछ क्लब लेवल के मैच खेलने होंगे।
आईपीएल 2022 में भी नहीं खेले थे दीपक चाहर
दीपक चाहर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपने साथ दोबारा जोड़ा था।
हालांकि चोट के चलते वो पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। चेन्नई को इस सीजन में उनकी कमी साफ तौर पर दिखाई दी थी।
दाएं हाथ गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 63 मैच खेले है और 7.80 के इकॉनमी रेट की मदद से 59 बल्लेबाजों को आउट किया है।
जुलाई-अगस्त में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से पहले फिट हो जाएंगे दीपक चाहर ?
जुलाई-अगस्त में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से पहले फिट होकर क्या दीपक चाहर टीम में जगह बना पाएंगे।
इस पर उन्हाेंने कहा, “मैं अभी इस पर कुछ कमेंट नहीं करना चाहता लेकिन तब तक मैं फिट होने की पूरी कोशिश करूँगा ताकि मैं टीम में जगह बना पाऊं।”
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 इंटरनेशनल सीरीज के अंतिम 2 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे।
इसके अलावा अगस्त के अंतिम सप्ताह में श्रीलंका में टी20 एशिया कप भी खेला जाएगा। ऐसे कहा जा रहा है कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर तब तक फिट हो जाएंगे।
वहीं हाल ही में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम ग्राउंड पर 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी। यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी थी। सीरीज का अंतिम मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।