भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच भी द विलेज, डबलिन में खेला जा रहा। है इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 227 रन का विशाल स्कोर बनाया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन दीपक हुड्डा के बल्ले से निकले। उन्होंने 57 गेंद में 104 रन शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए।
ये हुड्डा का टी20 इंटरनेशनल करियर में पहला शतक है। उनके इस शतक के बाद ट्विटर पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे है। उनमें से कुछ रिएक्शन यहाँ दिए गए है।
Fourth Indian to hit T20I International century!!#DeepakHooda mass hitting 💥💥🙏#INDvIRE pic.twitter.com/OaMeZdz4qs
— Fukkard (@Fukkard) June 28, 2022
फुक्कड़ नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले चौथे भारतीय !! तगड़ी हिटिंग दीपक हुड्डा।
100 for #DeepakHooda 💥💥
Came to bat when India were 13/1 and changed the momentum of the game with his hitting!!#IREvIND pic.twitter.com/hHHF2swkzf
— Thyview (@Thyview) June 28, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा, “दीपक हुड्डा का शतक बल्लेबाजी के लिए तब आये जब भारत 13/1 पर था और अपनी हिटिंग से मैच की गति को बदल दिया !!
https://twitter.com/hit_ahir_1718/status/1541832396860973057
हितेश नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दीपक हुड्डा क्या शानदार शतक लगाया।”
Maiden Century For Deepak Hooda on 55 balls including 8 fours and 6 sixes with the SR of 181.82! Oh Man, Hooda you are literally fire🔥 and so brilliant. Congratulations champ💙The bright future of team India🇮🇳
#INDvsIRE | #deepakhooda pic.twitter.com/RWIoswMnID— Anjali🌷 (@imAnjali77) June 28, 2022
अंजली नाम की एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दीपक हुड्डा ने 55 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों सहित 181.82 के स्ट्राइक रेट से लगाई पहला शतक ! अरे यार, हुड्डा आप सचमुच आग हैंऔर इतने शानदार। बधाई हो चैंपियन भारतीय टीम का उज्ज्वल भविष्य।
Well done #deepakhooda your grind in domestic level is paying off! May you continue the good work 👍 #IREvIND
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) June 28, 2022
प्रज्ञान ओझा ने ट्वीट करते हुए कहा, “अच्छा किया दीपक हुड्डा घरेलू स्तर पर आपकी मेहनत रंग ला रही है! आप अच्छा काम जारी रखें।
Hundred by Deepak Hooda in 55 balls. He becomes just the 4th Indian to score a century in men's T20i, what a brilliant display of batting by Hooda.#deepakhooda #indvsire @BCCI pic.twitter.com/zZYGQNC3p3
— Jeel Patel (@jeelpatel_97) June 28, 2022
जील पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दीपक हुड्डा ने 55 गेंदों में शतक लगाया। वह टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले सिर्फ चौथे भारतीय बन गए, हुड्डा द्वारा बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन।
Deepak Hooda has put on a show 💫
He becomes the fourth Indian to score a T20I ton 🙌#IREvIND | 📝 #deepakhooda #hooda #India pic.twitter.com/cQIJ60B1Xk
— 🚩Kalpesh Mehra 🚩हिंदू🚩 (@KalpeshMehra2) June 28, 2022
कल्पेश मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, “दीपक हुड्डा ने पेश किया शो”
Hundred in his 3rd inning. He deserves it 👏 but I was sad about why he didn't makes runs like this when he is in @SunRisers 🙄😔
Any way now he make runs for india 🇮🇳 #IREvIND #deepakhooda #India #hooda #Ireland pic.twitter.com/l4fsRRLDKF— Naresh (@thenaressh) June 28, 2022
नरेश यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अपनी तीसरी पारी में शतक। वह इसके हकदार थे लेकिन मुझे इस बात का दुख था कि जब वह सनराइजर्स हैदराबाद में थे तो उन्होंने इस तरह रन क्यों नहीं बनाए।”
https://twitter.com/parmardhaval903/status/1541834355802112000
परमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दीपक हुड्डा ने 55 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों सहित 181.82 के एसआर के साथ मेडेन सेंचुरी! अरे यार, हुड्डा आप सचमुच आग हैं और इसके साथ उन्होंने मीम का भी इस्तेमाल किया।”
Year ago in kurnal pandya and #deepakhooda fight, kurnal was part of indian team and told hooda that he is an international player…and now things take a different turn hooda is in indian team and kurnal no way near consideration. Thats how time changes.#Cricket #INDvsIRE
— Indian Sports (@Indian_Sportz) June 28, 2022
https://twitter.com/imarnav_904/status/1541828601628471296
आईपीएल 2022 में भी किया था शानदार प्रदर्शन
उन्होंने इस सीजन में नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से 15 मैच खेले और 136.66 के स्ट्राइक रेट की मदद से 451 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले।
हुड्डा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 95 मैच खेले है और 132.05 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1236 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 7 अर्धशतक दर्ज है।