Home / Feature / अपने तीसरे मैच में दीपक हुड्डा ने ठोके 104 रन, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

अपने तीसरे मैच में दीपक हुड्डा ने ठोके 104 रन, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Published On:

भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच भी द विलेज, डबलिन में खेला जा रहा। है इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 227 रन का विशाल स्कोर बनाया।

टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन दीपक हुड्डा के बल्ले से निकले। उन्होंने 57 गेंद में 104 रन शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए।

ये हुड्डा का टी20 इंटरनेशनल करियर में पहला शतक है। उनके इस शतक के बाद ट्विटर पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे है। उनमें से कुछ रिएक्शन यहाँ दिए गए है।

फुक्कड़ नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले चौथे भारतीय !! तगड़ी हिटिंग दीपक हुड्डा।

एक अन्य यूजर ने लिखा, “दीपक हुड्डा का शतक बल्लेबाजी के लिए तब आये जब भारत 13/1 पर था और अपनी हिटिंग से मैच की गति को बदल दिया !!

https://twitter.com/hit_ahir_1718/status/1541832396860973057

हितेश नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दीपक हुड्डा क्या शानदार शतक लगाया।”

अंजली नाम की एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दीपक हुड्डा ने 55 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों सहित 181.82 के स्ट्राइक रेट से लगाई पहला शतक ! अरे यार, हुड्डा आप सचमुच आग हैंऔर इतने शानदार। बधाई हो चैंपियन भारतीय टीम का उज्ज्वल भविष्य।

प्रज्ञान ओझा ने ट्वीट करते हुए कहा, “अच्छा किया दीपक हुड्डा घरेलू स्तर पर आपकी मेहनत रंग ला रही है! आप अच्छा काम जारी रखें।

जील पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दीपक हुड्डा ने 55 गेंदों में शतक लगाया। वह टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले सिर्फ चौथे भारतीय बन गए, हुड्डा द्वारा बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन।

कल्पेश मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, “दीपक हुड्डा ने पेश किया शो”

नरेश यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अपनी तीसरी पारी में शतक। वह इसके हकदार थे लेकिन मुझे इस बात का दुख था कि जब वह सनराइजर्स हैदराबाद में थे तो उन्होंने इस तरह रन क्यों नहीं बनाए।”

https://twitter.com/parmardhaval903/status/1541834355802112000

परमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दीपक हुड्डा ने 55 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों सहित 181.82 के एसआर के साथ मेडेन सेंचुरी! अरे यार, हुड्डा आप सचमुच आग हैं और इसके साथ उन्होंने मीम का भी इस्तेमाल किया।”

https://twitter.com/imarnav_904/status/1541828601628471296

आईपीएल 2022 में भी किया था शानदार प्रदर्शन

उन्होंने इस सीजन में नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से 15 मैच खेले और 136.66 के स्ट्राइक रेट की मदद से 451 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले।

हुड्डा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 95 मैच खेले है और 132.05 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1236 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 7 अर्धशतक दर्ज है।

Leave a Comment