बचपन से ही सिर्फ खेल में रुचि रखने वाले क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya),आज भारतीय क्रिकेट टीम का बड़ा नाम हैं। उनकी सफलता का दौर 2015 से जो शुरू हुआ, तो हार्दिक ने आज तक उसपर ब्रेक नहीं लगने दिया।
एक छोटे से परिवार से आने वाले हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को उनके पिता ने क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत ही समर्थन दिया और अपने दोनों बेटों के सपनों को पूरा करने के लिए कई तरह के त्याग किये।
आज उसी का नतीजा है कि एक समय मैगी खाकर अपना पेट भरने वाले पांड्या आज सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं। हार्दिक ने अपने खेल में ऊंचे मुकाम हासिल करने के साथ साथ, अपनी कमाई और संपत्ति में भी बहुत ऊंची छलांग लगाई हैं।
जानिये उनके खेल और उनकी संपत्ति के विषय में कुछ अहम बातें :
हार्दिक पांड्या का IPL से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर
अक्टूबर 1993 में गुजरात के सूरत में जन्मे हार्दिक का करियर साल 2015 में आईपीएल से शुरू हुआ। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को 15 लाख में खरीदा और इस मौके ने हार्दिक की किस्मत पलट दी। IPL में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, अगले ही साल पांड्या को भारतीय टीम में एन्ट्री मिल गई। जनवरी 2016 में हार्दिक का टी20 में और उसी साल वनडे में भी डेब्यू हुआ।
हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी खेल का रूख पलटने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से कई अवसरों पर भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की खिताबी जीतों में इस खिलाड़ी की बहुत ही अहम भूमिका रही है।
बात की जाए भारतीय टीम की तो एक समय पांड्या तीनों ही प्रारूपों में भारत का अहम हिस्सा बन गए थे और उन्होंने टेस्ट प्रारूप में शतक भी बनाया है। चोट के कारण हार्दिक कुछ समय से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं।
इसका असर उनके करियर पर भी पड़ा है। हालांकि हार्दिक एक बार फिर भारतीय टीम के लिए फिट होकर अपना भरपूर योगदान देने की तैयारी में लगे हुए हैं। हार्दिक पांड्या ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम के लिए 11 टेस्ट, 60 वनडे और 48 टी20 मैच खेले हैं।
हार्दिक के नाम एक शतक तथा 11 अर्धशतक दर्ज हैं। पांड्या ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अकेले ही एक धमाकेदार पारी खेली थी लेकिन उनके रन आउट होते ही भारत की मैच जीतने की उम्मीदें खत्म हो गयी थी।
हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ और कुल कमाई
हार्दिक ने आज जो मुकाम हासिल किया हैं, वो उनकी मेहनत का ही नतीजा हैं। 2023 में उनकी नेट वर्थ $11 मिलियन यानी ₹ 92 करोड़ हैं। पिछले 2 सालों उनकी संपत्ति में 3 से 4 गुना इजाफा हुआ है।
हार्दिक की कमाई का मुख्य स्त्रोत उनकी IPL और BCCI से मिलने वाली फीस और कई ब्रांड्स का प्रमोशन करना हैं। हार्दिक पिछले 6 सालों से मुंबई इंडियन्स के साथ जुड़े हुए थे फिर वह गुजरात टाइटंस के कप्तान बने। प्रत्येक वर्ष, मुंबई उन्हें ₹11 करोड़ बतौर फीस देती थी और अब उनकी फीस 15 करोड़ है। इसके अलावा BCCI से भी उन्हें सालाना ₹5 करोड़ तक फीस मिलती है।
IPL के दौरान तथा इसके अलावा भी हार्दिक कई ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं, जिसके लिये भी उन्हें अच्छी खासी फीस मिलती हैं। हार्दिक की विज्ञापन से सालाना कमाई करीब ₹10 करोड़ हैं। अब उनके पास तमाम बड़े ब्रांड हैं। क्रिकेट और अन्य तरीकों से वह कुल मिलाकर सालाना 35 करोड़ तक कमाई कर रहे है। वे भारत के 5 सबसे ज्यादा कमाई वाले क्रिकेटरों की सूची में शुमार हैं।
हार्दिक पांड्या की अन्य संपत्ति
ज्यादातर अमीरों की तरह हार्दिक को भी बड़ी और महंगी गाड़ियों को बहुत शौक हैं। उनके पास गाडियों का अच्छा खासा कलेक्शन हैं। उनके पास ₹60 लाख की रेंज रोवर, ₹60 लाख की ऑडी, ₹6 करोड़ की लैंबोर्गिनी हैं। इसके अलावा ₹2 करोड़ की मर्सिडीज और पोर्शे, ₹25 लाख की जीप और ₹10 लाख की टोयोटा के भी हार्दिक मालिक हैं।
हार्दिक पांड्या मुंबई में अपनी माता, बड़े भाई क्रुणाल और भाभी, और अपनी पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्या के साथ अपने ₹10 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं। 2021 में उनके पिता हिमांशु पांड्या का देहांत हुआ था।