क्रिकेट वेस्टइंडीज की एक रिपोर्ट ने पुष्टि की गयी है कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज 1 अगस्त को सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला जाना था वो देरी से शुरू होगा।
शुक्रवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में निकोलस पूरन की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम 68 रन से हार गयी है। वहीं इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मैच देरी से शुरू होने को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा मैच भारतीय समयनुसार 8:00 बजे के बजाय अब 10:00 शुरू होगा। क्रिकेटरों के सामान के देर से पहुंचने के कारण आयोजकों को शुरुआत में देरी करनी पड़ी।
*CWI STATEMENT* Delayed start time for 2nd Goldmedal T20I Cup match, powered by Kent Water Purifiers | New Start Time: 12:30PM AST (11:30am Jamaica/10pm India)https://t.co/q1J5FBdZAh https://t.co/dy59uajSr8
— Windies Cricket (@windiescricket) August 1, 2022
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा, “सीडब्ल्यूआई के कंट्रोल के बाहर की परिस्थितियों की वजह से टीमों का जरूरी सामान त्रिनिदाद से सेंट किट्स पहुंचने में देरी हो गयी।
इसके कारण, आज का दूसरा गोल्डमेडल टी20 कप मैच अब 12.30 बजे (रात 10 बजे भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।”
सीरीज के आखिरी दो वनडे मैच वेस्टइंडीज में ही खेले जा सकते हैं
समस्या के अलावा इस सीरीज में एक और समस्या उबर आयी है। भारत और वेस्टइंडीज सीरीज में इसके अलावा एक और दिक्कत आ खड़ी हुई है।
5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी दो मैच जो अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जानें थे वो अब वीजा दिक्कतों की वजह से वेस्टइंडीज में ही खेले जा सकते हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, “दोनों टीमों के खिलाड़ियों का यूएस वीजा अभी तक नहीं आ पाया है, ऐसे में क्रिकेट वेस्टइंडीज को एक अन्य प्लान तैयार रखना होगा।
फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क मैदान पर ये दोनों मैच होने हैं। रिपोर्ट की मानें तो भारत और वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों के अभी तक वीजा डॉक्यूमेंट्स नहीं आ पाए है।
दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/संजू सैमसन/दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह।
दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
शमरह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय।