भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिसंबर 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
इस समय वो कमेंट्री करते हुए दिखाई देते है। वहीं आईपीएल 2022 में वो लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर की भूमिका में दिखाई देने वाले है।
तो आज हम आपको यहां गौतम गंभीर की कुल नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे है।
गंभीर 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में पैदा हुए थे। उनके पिता का नाम दीपक गंभीर है, जो एक कपड़ा व्यवसायी है और उनकी मां का नाम सीमा गंभीर है। गंभीर की एक बहन एकता भी है जो उनसे उम्र में दो साल छोटी है।
इस खब्बू बल्लेबाज ने 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। गंभीर की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने नताशा से साल 2011 में शादी की थी।
शादी से पहले गौतम गंभीर और नताशा बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। गौतम गंभीर और नताशा दो बेटियां अज़ीन गंभीर और अनाइज़ा गंभीर है।
वर्तमान में वो सिंधी पार्क के आगे ओल्ड राजिंदर नगर, नई दिल्ली में रहते है। उन्होंने ये घर 2013 में खरीदा था और इस घर की कीमत लगभग 17.8 करोड़ रुपये के आसपास है।
गौतम गंभीर की कुल नेटवर्थ 147 करोड़ रुपये के आसपास की है। इसके अलावा इस क्रिकेटर को लक्ज़री कारों का भी शौक है।
वो हमर, मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी लग्जरी कारों के मालिक है। गंभीर ने 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से ईस्ट दिल्ली से जीत हासिल की थी।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गंभीर कमेंट्री और विज्ञापनों से होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा जनसेवा में खर्च कर देते है।
मीडिया रिपोर्टस में यह भी बताया गया है कि गौतम गंभीर सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए 25 सीरीआरपीफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च गंभीर उठा रहे है।
गंभीर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट खेले है और 41.96 की औसत के साथ 4154 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक, 1 दोहरा शतक और 22 अर्धशतक लगाए है।
गंभीर ने भारत को 147 वनडे मैच में रिप्रेजेंट किया है और 39.68 की औसत के साथ 5238 रन बनाये है। इस दौरान गंभीर ने 11 शतक और 34 अर्धशतक लगाए है।
इसके अलावा गंभीर ने 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 27.41 की औसत के साथ 932 रन बनाये है। इस दौरान वो 7 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
गंभीर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 154 मैच खेले है और 123.91 के स्ट्राइक रेट के साथ 4218 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 36 अर्धशतक निकले है।
गंभीर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए 2012 और 2014 में उन्हें चैंपियन बनाया था।