Home / Feature / जानिये कितनी संपत्ति के मालिक हैं भारत के सलामी बल्लेबाज व उपकप्तान रोहित शर्मा

जानिये कितनी संपत्ति के मालिक हैं भारत के सलामी बल्लेबाज व उपकप्तान रोहित शर्मा

Published On:

रोहित शर्मा का नाम मौजूदा समय के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किया जाता हैं। वह लंबे- लंबे छक्के और बड़ी पारियों के लिए जाने जाते हैं। उनका शुरू का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर उतार और चढ़ाव से भरा रहा। 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के साथ दुनियां ने उनके टैलेंट को देखा, मगर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और टीम से अंदर बाहर होते रहे।

2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में रोहित शर्मा से ओपन करवाना मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ और फिर रोहित ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। आज रोहित भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते है। वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज है।

वह टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय में भी चार शतक लगा चुके है और मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। रोहित शर्मा ने अपनी मेहनत से क्रिकेट के मैदान पर बहुत बड़े मुकाम हासिल किए है, जिससे उन्हें दौलत और शोहरत दोनों मिली।

इस आर्टिकल में हम आपको रोहित शर्मा की कमाई और संपत्ति के बारे में बताएंगे।

रोहित शर्मा की नेट वर्थ और कुल कमाई

रोहित शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 170 करोड़ रुपये (23.1 मिलियन डॉलर) है। पिछले कई सालों में उनकी संपत्ति में कई गुणा इजाफा हुआ है। रोहित शर्मा को विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ बीसीसीआई के अनुबंध में ए प्लस में रखा गया है।

वह इसके जरिए सालाना कुल 7 करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके अलावा बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को फीस के तौर पर प्रति टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए, प्रति वनडे के लिए 6 लाख रुपए और प्रति टी ट्वेंटी के लिए 3 लाख रुपए देती है।

आईपीएल से कमाई

रोहित पिछले दस साल से आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है और अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन भी बना चुके है। आईपीएल 2018 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने रोहित को रिटेन किया था। MI के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपए प्रत्येक सीजन के मिलते है।

आईपीएल के आलावा रोहित के पास कई सारे ब्रांड एंडोर्समेंट हैं, जिससे वह लगभग 7 करोड़ रुपए कमाते है। वह आईआईएफएल फाइनेंस, वेगा, ग्लेनमार्क फार्मा वैरिएंट कैंडिड पाउडर, डॉ ट्रस्ट, नॉइज़, ओकले, सिएट, हबलॉट और कई अन्य ब्रांडों से जुड़े है।

रोहित शर्मा का घर

रोहित शर्मा का घर

एक समय था, जब रोहित शर्मा के घर की आर्थिक हालात अच्छी नहीं थी और पूरा परिवार एक कमरे में रहता था मगर वर्तमान में रोहित के पास आलीशान घर है। रोहित शर्मा अब मुंबई के वर्ली में 6000 वर्ग फुट के अपार्टमेंट में रहते हैं।

रोहित का घर अपार्टमेंट के 29वीं मंजिल पर है जो पूरी तरह से फर्निश्ड है और वहां से अरब सागर का 270 डिग्री का व्यू मिलता है। घर की अनुमानित कीमत करीब 30 करोड़ रुपए बताई जाती है।

गाड़ियों के हैं शौकीन

ज्यादातर क्रिकेटर और सेलिब्रिटीज की तरह रोहित भी गाड़ियों के शौकीन हैं। उन्होंने अपनी पहली कार स्कोडा लौरा खरीदी थी। इसके अलावा अब उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर और बीएमडब्लू एक्स3 है।

रोहित के पास बीएमडब्लू एम5 का फॉर्मूला वन वर्जन भी है। साथ ही साथ निसान, मर्सिडीज और ऑडी भी उनकी गैराज में मौजूद है जिसका वह प्रचार करते हैं।

Leave a Comment