भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस मैच में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने ताबतोड़ अंदाज में खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली।
उनकी इस पारी की मदद से भारत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।
किशन ने केशव महाराज के ओवर में बनाये 20 रन
उन्हें केशव महाराज ने आउट किया। उनके ओवर में आउट होने से पहले किशन ने 6,6,4,4 लगाते हुए 20 रन बटोरे। ये भारतीय पारी का 13वां ओवर था।
केशव के इसीओवर की अंतिम गेंद पर एक बार फिर छक्का लगाने के प्रयास में किशन मिड ऑन पर ट्रिस्टन स्टब्स को अपना कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए।
ईशान किशन ने करियर का 11वां इंटरनेशनल टी20 मैच खेलते हुए तीसरा अर्धशतक जड़ दिया।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गायकवाड़ के साथ भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई ,उन्होंने गायकवाड़ के साथ पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े।
ईशान ने सधे हुए अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की। 3 ओवर खत्म होने वो 9 गेंद में 9 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन पिच पर एक बार निगाहें टिकाने के बाद उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए चौकों छक्कों की बारिश कर दी।
किशन ने 11 टी20 इंटरनेशनल मैच में 36.50 के औसत और 127.60 के स्ट्राइक रेट की मदद से 365 रन अपने नाम कर लिए है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 89 रन रहा है।
आईपीएल 2022 में उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन करने में रहे थे नाकाम
मुंबई इंडियंस ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी 15.25 करोड़ की बड़ी रकम में अपनी टीम में दोबारा शामिल किया था।
किशन ने इस सीजन में 14 मैच खेले और 120.11 के स्ट्राइक रेट की मदद से 418 रन बनाये। इस दौरान वो 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 81 रन है।
उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 75 मैच खेले है और 132.34 के स्ट्राइक रेट के साथ 1870 रन बनाये है। वहीं उनके नाम 12 अर्धशतक भी दर्ज है।