Home / Feature / हरभजन सिंह ने चुनी आईपीएल 2022 की बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित-विराट को किया बाहर

हरभजन सिंह ने चुनी आईपीएल 2022 की बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित-विराट को किया बाहर

Published On:

आईपीएल 2022 26 मार्च से लेकर 29 मई तक खेला गया था। इस बार की विजेता नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस बनी है। उन्होंने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।

इस सीजन का फाइनल हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। इसमे गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया।

इस सीजन के खत्म होने के बाद कई पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट अपनी-अपनी आईपीएल 2022 की प्लेइंग इलेवन बना रहे है और इस लिस्ट में अब हरभजन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है।

हरभजन ने सलामी बल्लेबाजों की जिम्मेदारी जोस बटलर और केएल राहुल को दी

भज्जी ने अपनी आईपीएल 2022 की प्लेइंग इलेवन में पारी की शुरुआत करने के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बटलर और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल को चुना है। इन दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है।

इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए बटलर ने ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया है। उन्होंने इस सीजन में 17 मैच खेले और 149.05 के स्ट्राइक रेट की मदद से 863 रन बनाये है। इस दौरान वो 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे है।

वहीं राहुल की बात की जाये तो वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर है।

उन्होंने इस सीजन में खेले 15 मैचों में 135.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 616 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले है।

पूर्व ऑफ स्पिनर ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी को चुना है। त्रिपाठी ने इस सीजन में 14 मैच खेले और 158.23 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 413 रन बनाये है।

भज्जी ने चौथे नंबर के लिए पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन को अपनी प्लेइंग इलेवन में चुना है। पांचवें नंबर के लिए उन्होंने हार्दिक पांड्या को चुना है और उन्हें ही टीम की कप्तानी सौंपी है।

लिविंगस्टोन ने इस सीजन में 14 मैच खेले और 182.08 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 437 रन अपने खाते में जोड़े। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली।

वहीं पांड्या ने तीनों ही विभाग में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। पांड्या इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चौथे स्थान पर है।

उन्होंने 15 मैच खेले और 131.26 के स्ट्राइक रेट की मदद से 487 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किये है।

विकेटकीपिंग दिनेश कार्तिक करेंगे

वहीं छठे नंबर के लिए उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को चुना है। भज्जी ने 7वें नंबर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

वहीं गेंदबाजी विभाग में उन्होंने गुजरात के स्पिनर में राशिद खान और राजस्थान के युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक और जोश हेजलवुड को दी है।

हरभजन सिंह की आईपीएल 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक और जोश हेजलवुड

Leave a Comment