भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर 1 जून को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए। ये शादी दीपक के गृह नागर आगरा में हुई।
दीपक चाहर और जया ने फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस में शादी की। इससे पहले मंगलवार को मेहंदी की रस्म और संगीत समारोह का आयोजन भी इसी पैलेस में किया गया था।
दीपक ने क्रीम कलर की शेरवानी शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई थी। वहीं जया भी पीच कलर के लहंगा-चुनरी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी। दोनों ही बेहद प्यारे दिखाई दे रहे थे।
आईपीएल 2021 सीजन में ग्रुप स्टेज के एक मैच के बाद दीपक ने जया को स्टेडियम में ब्लैक ड्रेस में दर्शकों के बीच स्टैंड में बैठी जया को घुटनों के बल पर बैठकर प्रपोज कर दिया था।
उस समय जया काफी भावुक दिखाई दी और उन्होंने हां कहने में ज्यादा देर नहीं लगाई इसके बाद दीपक ने उन्हें अंगूठी पहनाई और फिर दोनों मुस्कुराते हुए गले लग गए। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
जानें जया भारद्वाज कौन है ?
जया भारद्वाज दिल्ली की रहने वाली है और एक कॉर्पोरट फर्म से जुड़ हैं। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया है। इन दोनों की मुलाकात दीपक की बहन मालती ने ही करवाई थी।
पांच महीनों की जान पहचान में ही दीपक को उनसे प्यार हो गया। इसके बाद लंबे रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया और कल शादी के बंधन में बंध गए।
जया का एक भाई सिद्धार्थ भारद्वाज भी है जो बिग बॉस 5 में बतौर प्रतिभागी के रूप में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 के विनर भी रह चुके हैं।
चोट के कारण आईपीएल 2022 से हुए बाहर
वहीं दीपक चाहर की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर खरीद लिया था।
हालांकि पीठ की चोट के चलते दीपक पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे। इस सीजन में चेन्नई को उनकी कमी साफ तौर पर दिखाई दी।
इस सीजन में टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही खराब रही। आईपीएल 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर रही। उन्होंने इस सीजन में 14 में से 4 जीते और 10 में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
वहीं दीपक की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अभी तक 63 मैच खेले है और 7.8 के इकॉनमी रेट के साथ 59 विकेट लिए है। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट लिए जो 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ आया था।
दीपक के इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने भारत के लिए 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 8.27 के इकॉनमी रेट के साथ 26 विकेट अपने नाम किये है।
इसके अलावा उन्होंने भारत को 7 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 6.02 के शानदार इकॉनमी रेट के साथ 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।