आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को हुई थी और अब कुछ ही दिन बाद 29 मई को अहमदाबाद में फाइनल में खेला जाएगा। इस सीजन में कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
इसी वजह से पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहममद कैफ ने अपनी सीजन की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। कैफ की यह टीम चार विदेशी वाले नियम के ऊपर बेस्ड नहीं है।
कैफ ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चुनाव किया है। उनकी टीम के कई शानदार खिलाड़ी शामिल हैं।
हालांकि इस सीजन बतौर फिनिशर अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक को कैफ ने उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल और जोस बटलर को चुना
स्पोर्ट्सकीड़ा के यूट्यूब चैनल पर कैफ ने अपनी आईपीएल 2022 की सर्वश्रष्ठ प्लेइंग इलेवन को चुना है। कैफ ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर जोस बटलर और केएल राहुल को चुना है।
कैफ ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी बटलर को दी है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने इस सीजन में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। इस पूर्व क्रिकेटर ने कप्तानी की जिम्मेदारी भी राहुल को दी है।
वहीं कैफ ने नंबर 3 पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर को चुना है।
वार्नर ने आईपीएल में 12 मैच खेले है और 150.52 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 432 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिले है।
नंबर 4 पर अनकैप्ड राहुल त्रिपाठी को कैफ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए राहुल त्रिपाठी ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले है और 158.24 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 413 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके बाद कैफ ने नंबर 5 पर पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन को चुना है। लिविंगस्टोन ने इस सीजन में 14 मैच में 182.08 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 437 रन बनाये है और गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए है।
ऑलराउंडर के रूप में केकेआर के आंद्रे रसेल को किया प्लेइंग इलेवन में शामिल
ऑलराउंडर के रूप में केकेआर के आंद्रे रसेल को शामिल करने को लेकर कैफ ने कहा कि निचले क्रम में रसेल जो कर सकते हैं, वैसा काम कोई और खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सकता हैं और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं।
मोहम्मद कैफ ने स्पिन विभाग की जिम्मेदारी राशिद खान और युजवेंद्र चहल को दी है
स्पिन विभाग में कैफ ने गुजरात टाइटंस के राशिद खान और युजवेंद्र चहल को अपनी प्लेइंग इलेवन में चुना है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में उन्होंने उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
मोहम्मद कैफ द्वारा चुनी गई आईपीएल 2022 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), डेविड वॉर्नर, राहुल त्रिपाठी, लियाम लिविंगस्टोन, आंद्रे रसेल, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।