भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए है, जो कई खिलाड़ी अपने जीवन काल में भी नहीं कर पाते है। क्रिकेट के हर प्रारूप में उनका बल्ला बोलता है।
2008 में वनडे क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले विराट अब तक 254 वनडे मैच खेल चुके है। जिसमें 59.07 की औसत से 12169 रन बनाए हैं। वनडे में विराट 43 शतक लगा सचिन के सर्वाधिक 49 शतकों से महज 6 शतक दूर है। वैसे तो विराट की हर एक शतकीय पारी अपने आप में लाजवाब है लेकिन इस आर्टिकल में हम उनके अब तक के वनडे करियर की टॉप 5 पारियों का जिक्र करेंगे।
विराट कोहली की टॉप 5 वनडे पारियां :
5. विराट कोहली की कॉमनवेल्थ बैंक ट्राई सीरीज में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 133* रन की पारी
28 फरवरी 2012 को विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ बैंक ट्राई सीरीज के दौरान श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेल भारत को जीत दिलाई। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलकरत्ने दिलशान के 160 और कुमार संगकारा के शतक के मदद से 320 रन का स्कोर खड़ा किया था।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली की 86 गेंदों में 16 चौको और दो छक्कों की मदद से 133* रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 36.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत को त्रिकोणीय सीरीज में बाहर होने से बचा लिय। कोहली ने इस मैच में मलिंगा की गेंदों पर जमकर रन बटोरे थे। कोहली के साथ साथ सुरेश रैना ने भी इस मैच में एक बेहद अहम तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
4. कोहली के न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रन
2016 में मोहाली के मैदानी भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 285 रन बनाए। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी जल्द ही पवेलियन लौट गई। फिर विराट ने मोर्चा संभालते हुए 134 गेंदों में नाबाद 154 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाई। इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया। इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया।
3. विराट की वेस्टइंडीज के खिलाफ 157 रन की पारी
विशाखापट्टनम के मैदान पर 24 अक्टूबर 2018 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विराट ने बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों में नाबाद 157 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के भी जड़े।
हालांकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने भी शानदार बल्लेबाजी की और यह मैच टाई पर खत्म हुआ। कोहली को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
2. विराट कोहली की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 160 रन की पारी
साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी 160 रन की पारी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। विराट ने 7 फरवरी 2018 को केपटाउन के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह पारी खेली थी। इस पारी के दौरान विराट ने 159 गेंदों में 160 रन जड़े थे, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल थे।
भारत ने इस मैच को 124 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था। विराट को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया था।
1. विराट की पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 183 रन की पारी
विराट कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारी पाकिस्तान के खिलाफ 2012 एशिया कप के दौरान आई। ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रनों का खड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कोहली की शानदार पारी के मदद से 13 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
कोहली ने 148 गेंदों में 22 चौके और एक छक्के के मदद से 183 रन बनाए। कोहली की यह पारी हमेशा ही उनकी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी मानी जायेगी।