वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच बेलेरिव ओवल, होबार्ट में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का तीसरा मैच खेला गया था। इस मैच में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रन से हराते हुए उलटफेर कर दिया।
इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन का स्कोर खड़ा किया था।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुन्से ने बनाये। उन्होंने 53 गेंद में 66* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस जुझारू पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए।
वो पारी की शुरुआत करने आये और अंत तक टिके रहे। उनके अलावा कैलम मैकलियोड ने 14 गेंद में 4 चौको की मदद से 23 रन बनाये।
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 2-2 विकेट अल्ज़ारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने लिए। उनके अलावा ओडियन स्मिथ ने भी एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पूरन की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम ने 13 ओवर तक 79 के स्कोर पर 7 विकेट खो दिए थे।
उस समय तक टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन काइल मेयर्स ने बनाये थे। उन्होंने 13 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये।
इसके बाद 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर अल्ज़ारी जोसेफ को गोल्डन डक पर मार्क वाट ने आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद होल्डर का साथ देने ओडियन स्मिथ आये।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 8 गेंद में 5 रन बनाकर मार्क वाट की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद होल्डर का साथ देने के लिए ओबेद मैकॉय आये।
हालांकि थोड़ी ही देर बाद होल्डर आउट हो गए। उनके आउट होने के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम 18.3 ओवरों में 118 रन के स्कोर पर समेट दिया।
होल्डर ने 33 गेंद में 38 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं मैकॉय 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट विकेट मार्क वाट ने लिए। वहीं 2-2 ब्रैड व्हील और माइकल लेस्क ने लिए। वहीं जोश डेवी और सफ़यान शरीफ़ एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन
जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन (कप्तान), कैलम मैकलियोड, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील।
स्कॉटलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
काइल मेयर्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय