आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले है और 123.96 के स्ट्राइक रेट की मदद से मात्र 123 रन ही बना पाए है।
वहीं कोहली की खराब फॉर्म को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन और भारतीय टीम के पूर्व हेड रवि शास्त्री की खराब फॉर्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि विराट को क्रिकेट से ब्रेक लेने की जरुरत हैं।
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘विराट कोहली को ब्रेक की जरूरत है क्योंकि उनमें अभी छह- सात साल का क्रिकेट बचा हुआ है और आप क्रिकेट में इस तरह के खिलाड़ी को खोना नहीं चाहते हैं।
वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, उनके अलावा भी दुनिया में एक-दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस दौर से गुजर रहे हैं।’
शास्त्री की इस बात पर पीटरसन ने कहा, “मैं 100 फीसदी रवि शास्त्री के साथ हूँ। इस खिलाड़ी को काफी चीजों से डील करना पड़ा है, शादी से लेकर बच्चे तक, उनकी निजी जिंदगी पर मीडिया की बातें, वह इस समय सबसे बड़े स्टार हैं।”
पीटरसन ने आगे बताया, “विराट कोहली को छह महीने के लिए ब्रेक पर चला जाना चाहिए। उन्हें सोशल मीडिया को बंद कर देना चाहिए और फिर से तरोताजा होकर मैदान पर वापसी करनी चाहिए।
वहीं जब फिर से स्टेडियम भरेंगे, आप उनको टीम में आने वाले 12, 24 या 36 महीने के लिए टीम में बने रहने की गारंटी दीजिए।’
आईपीएल 2022 में विराट लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले आखिरी मैच में वह 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
विराट 2020 और 2021 में शतक नहीं बना पाए थे और 2022 में भी कोहली अभी तक शतक नहीं लगा पाए है। मशहूर स्टैटस्टिशन ने बताया कि यह कोहली का लगातार 100वां मैच था जहां कोहली शतक नहीं बना पाए।
उन्होंने ये कैलकुलेशन कोहली के टेस्ट, वनडे, टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल के मैचों को जोड़कर की है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “विराट कोहली अब बिना शतक के सभी फोर्मट्स में 100 मैच खेल चुके हैं- 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी20 इंटरनेशनल और 37 आईपीएल मैच।”
विराट के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 214 मैच खेले है और 129.83 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6402 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 42 अर्धशतक देखने को मिले है। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।
विराट के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 97 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 137.68 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3296 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए है।
इसके अलावा उन्होंव भारत के लिए 260 वनडे मैच खेले है और 58.07 के औसत की मदद से 12311 रन बनाये है। कोहली ने इस दौरान 43 शतक और 64 अर्धशतक लगाए है।
वहीं कोहली ने भारत को 101 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 49.96 की औसत के साथ 8043 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 28 अर्धशतक लगाए है।
वहीं आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मैच 23 अप्रैल को केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ है।